
भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा (LOC) पर गोलीबारी लगातार जारी है. भारतीय सशस्त्र बल पाकिस्तान के हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दे रही है. पाकिस्तान की ओर से किए गए हमलों और भारत की जवाबी कार्रवाई के बीच कर्नाटक के मंत्री बीजेड जमीर अहमद ने बड़ा बयान दिया है. कर्नाटक सरकार में हाउसिंग मंत्री बीजेड जमीर अहमद ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि मैं देश के लिए कुर्बान होने के लिए तैयार हूं.
उन्होंने कहा, “अगर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी मुझे परमिशन देंगे तो मैं पाकिस्तान में आत्मघाती हमलावर बनकर भी जाने के लिए तैयार हूं और मैं अपनी बात पर पूरी तरह से अटल हूं.”
भाजपा मुसलमानों को लगातार कर रही टारगेट- मंत्री
भाजपा के निशाने पर रहने के सवाल पर मंत्री जमीर अहमद ने कहा, “अब भारतीय जनता पार्टी में मुसलमानों के टारगेट करने के अलावा और क्या है. हम खुद को और कितना साबित करें.” उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का और हमारा कोई संबंध ही नहीं है. हिंदुस्तान के मुसलमानों को भी वो लोग पाकिस्तान की नजर से देखते हैं, लेकिन हमारा पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं है. हम पाकिस्तान से नफरत करते हैं.”
पाकिस्तान ने भारत के 15 प्रमुख शहरों को बनाया निशाना
पाकिस्तान ने गुरुवार (8 मई) को भारत के 15 प्रमुख शहरों को अपना निशाना बनाया. पाकिस्तान ने अपने ड्रोन्स और मिसाइलों से भारत के शहरों पर हमले किए, लेकिन भारतीय सशस्त्र बलों और भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के सभी हमलों को हवा में ही नष्ट कर दिया.
इसके अलावा पाकिस्तान के हमलों पर जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत ने PAK के दो JF-17 फाइटर जेट और एक F-16 फाइटर जेट मार गिराए. वहीं, अरब सागर में तैनात भारतीय नौसेना के INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को पूरी तरह से तबाह कर दिया.