
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 30 मई को उत्तर प्रदेश स्थित कानपुर आ सकते हैं. दावा किया जा रहा है कि अपने कानपुर दौरे में पीएम मोदी, शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू और कश्मीर स्थित पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए उत्तर प्रदेश स्थित कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात कर सकते हैं. यह जानकारी सूत्रों ने दी है. बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई को बंगाल, 30 मई को बिहार के रोहता और यूपी के कानपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. इल दौरान पीएम कई परियोजनाओं का शिलान्यास भी कर सकते हैं.
शुभम द्विवेदी के परिजनों से पीएम के मुलाकात की सूचना ऐसे वक्त में आई है जब संजय द्विवेदी ने मांग की है कि उनके बेटे को शहीद का दर्जा दिया जाए. उन्होंने यह भी मांग की है कि पीएम मोदी से उनकी मुलाकात कराई जाए.