‘कांग्रेस के साथ समझौता…’, हरियाणा के CM नायब सैनी का दिल्ली चुनाव में BJP को लेकर बड़ा दावा

दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग अब झूठे शासन को पहचान चुके है. सैनी ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल की सरकार ने पिछले 10 वर्षों तक जनता को झूठ बोलकर गुमराह किया

हरियाणा के सीएम सैनी ने यह भी कहा कि कांग्रेस के साथ समझौता चाहने वाले लोग दिल्ली की जनता के लिए सही नहीं हैं और उन्होंने दिल्ली के युवा को नशे में डालने का काम किया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि पीएम मोदी गरीबों के लिए मकान बना रहे हैं, जबकि दिल्ली सरकार केवल अपनी स्वयं की संपत्ति बढ़ाने में लगी है

शीशमहल का हिसाब होगा- सीएम सैनी

नायब सिंह सैनी ने बीजेपी के पक्ष में बात करते हुए कहा कि दिल्ली में कमल की खेती होगी और कमल का फूल खिलेगा. दिल्ली की जनता ने अब तक आम आदमी पार्टी की सरकार के झूठे वादों और उनके कामकाजी तरीके को समझ लिया है. सैनी ने यह भी कहा कि दिल्ली की सरकार ने आम आदमी का शोषण किया है और केवल अपने हितों के लिए काम किया है. सैनी ने ‘शीशमहल’ को लेकर भी आम आदमी पार्टी पर तंज कसा. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता इस चुनाव में शीशमहल का भी हिसाब लेगी

हरियाणा में जीत का श्रेय दिल्ली की जनता को दिया 

मुख्यमंत्री ने अपने राज्य में बीजेपी की जीत का श्रेय हरियाणा की जनता के साथ-साथ दिल्ली की जनता को भी दिया, क्योंकि हरियाणा में बीजेपी की जीत में दिल्ली की जनता ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उनके इस बयान से यह साफ है कि बीजेपी दिल्ली विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत से अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए काम कर रही है. बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में एक चरण में 5 फरवरी को मतदान किया जाएगा. वहीं, 8 फरवरी को नतीजों का ऐलान होगा

Related Articles

Back to top button