
कठुआ के हीरानगर इलाके में एक स्थानीय नागरीक में सुरक्षाबलों को तीन संदिग्ध आतंकियों की सूचना दी थी, जिसके बाद सेना और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में संदिग्ध गतिविधि का पता लगने के बाद सुरक्षा बलों ने सोमवार (2 मई 2025) को एक वन क्षेत्र के पास सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि हीरानगर इलाके में एक नागरिक की ओर से तीन संदिग्ध लोगों को देखे जाने के बाद अभियान शुरू किया गया. उन्होंने बताया कि एक संयुक्त अभियान दल तलाश में जुटा है और पूरे इलाके सहित हाईवे पर सतर्कता बढ़ा दी गई है.
इस तरह का सर्च ऑपरेशन पिछले मंगलवार (27 मई 2025) को भी चलाया गया था, जब सुरक्षाबलों को संदिग्ध आतंकवादियों की गतिविधि की सूचना मिली थी. सुरक्षाबलों कठुआ जिले के ऊंचे इलाकों में तलाशी अभियान चलाया था. पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद से पूरे जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों की टीम पूरी तरह चौकन्ना है.
इस हमले के बाद सीमा सुरक्षा बल (BSF) और सेना के जवानों को राजौरी और पुंछ सहित संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात किया गया. पूरे राज्य में कहीं भी संदिग्ध दिखता है तो सेना और स्थानीय पुलिस मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाती है. कठुआ (लोवांग और सरथल), किश्तवाड़ और सम्बा के जंगली इलाकों में 27 मई से लगातार छठे दिन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.जम्मू -कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में 22 मई को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया था. श-ए-मोहम्मद (जेईएम) आतंकवादियों के खिलाफ 11 राष्ट्रीय राइफल्स, 7 असम राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) सहित संयुक्त बलों ने किश्तवाड़ जिले के सिंघपोरा, चटरू इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया था.
Travelling to India with a curling iron Should I bring my travel curling iron or dual voltage curling iron to India? Here are some frequently asked questions about the adoption process here at the Santa Cruz County Animal Shelter. The best resolution to this is to change methods and chemicals frequently that is do not use the same chemical mix more than times sequentially. Gaucho standing in front of a red cross, holding a bola or a red cross, red bandana, blue poncho, Prosopis caldenia. Code Sample 2 offers an alternative between these two extremes.