
बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में अलग-अलग बिल और महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के लिए समय निर्धारित किया गया. मानसून सत्र के पहले दिन लोकसभा की कार्यवाही 4 बार स्थगित हुई. संसद के मानसून सत्र में केंद्र सरकार ऑपरेशन सिंदूर समेत विपक्ष के कई मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है. ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में 16 घंटे और राज्यसभा में 9 घंटे चर्चा होगी. संसद मानसून सत्र पहले दिन 21 जुलाई को पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा हुआ.
लोकसभा में मणिपुर बजट का भी उठेगा मुद्दा
बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (BAC) की बैठक में मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के लिए समय निर्धारित किया गया है. इनकम टैक्स बिल पर लोकसभा में 12 घंटे, राष्ट्रीय खेल विधेयक पर 8 घंटे, मणिपुर बजट पर 2 घंटे की चर्चा होगी. तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) ने 1975 के आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ पर चर्चा की मांग की है.
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में बारिश और बाढ़ की स्थिति पर चर्चा का आग्रह किया है. मानसून सत्र के पहले दिन लोकसभा की कार्यवाही 4 बार स्थगित हुई, जिसके बाद शाम 4 बजे सदन को मंगलवार (22 जुलाई 2025) 11 बजे तक स्थगित कर दिया गया.
कांग्रेस ने कहा- विपक्ष को बोलने नहीं दिया जा रहा
मानसून सत्र 21 जुलाई से लेकर 21 अगस्त तक चलेगी, जिसमें 21 बैठकें होंगी. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सदन कार्यवाही बाधित होने को लेकर आरोप लगाया कि विपक्ष को बोलने नहीं दिया जा रहा है.
कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा, “हम चाहते हैं कि सदन में हर मुद्दे पर खुलकर चर्चा हो. सरकार को ऑपरेशन सिंदूर और विजय उत्सव के बारे में स्पष्ट जवाब देना चाहिए. हमने विशेष सत्र की मांग की थी, लेकिन सरकार इसके लिए तैयार नहीं हुई.”
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्यसभा में कहा, “अभी तक पहलगाम हमले के आतंकी नहीं पकड़े गए… मारे भी नहीं गए. उपराज्यपाल ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में इंटेलिजेंस फेलियर हुआ. अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप 24 बार कह चुके हैं कि हमने भारत-पाकिस्तान के बीच जंग रुकवाया. सरकार को इन सभी जवाब देना चाहिए.”