ऑपरेशन सिंदूर पर अमेरिका के पूर्व अधिकारी रुबिन ने कहा- ‘पाकिस्तान की हालत डरे हुए कुत्ते जैसी, दुम दबाकर…’

भारत की तरफ से शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर पर अमेरिका के पूर्व पेंटागन अधिकारी माइकल रुबिन ने कहा कि भारत ने आतंकी ढांचे पर सटीक प्रहार कर पाकिस्तान को हिला दिया. माइकल रुबिन ने ANI को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तान की सेना इस बात से बच नहीं सकती कि उसने यह युद्ध बुरी तरह से हारा है. उन्होंने पाकिस्तान की स्थिति की तुलना एक डरे हुए कुत्ते से की जो अपनी दुम दबाकर भाग रहा है. उनके अनुसार, पाकिस्तान अब केवल युद्धविराम की भीख मांगता हुआ नजर आ रहा है क्योंकि भारत ने उसकी सैन्य संरचना को नुकसान पहुंचाया है और पूरी दुनिया का ध्यान अब पाकिस्तान की तरफ से आतंकवाद को समर्थन देने की नीति पर केंद्रित हो गया है.

भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव और सैन्य संघर्ष में इंडिया ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वह आतंकवाद के खिलाफ सिर्फ कड़े शब्दों में नहीं बल्कि ठोस कार्रवाई से जवाब देता है. भारत ने जिस तरह से ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान को धोया है, उसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सराहना हो रही है. इस बीच अमेरिका के पूर्व अधिकारी और American Enterprise Institute के सीनियर फेलो माइकल रुबिन ने कहा कि भारत ने न केवल सैन्य रूप से बल्कि कूटनीतिक स्तर पर भी स्पष्ट और ठोस जीत दर्ज की है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अब झूठ और भ्रम की दुनिया में नहीं रह सकता क्योंकि भारतीय सेना ने उनके आतंकी ढांचे को ध्वस्त कर दिया है.

Related Articles

Back to top button