
भारतीय सेना ने 6-7 मई की रात पाकिस्तान और पीओके में घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था. ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देने के बाद आज बुधवार (08 अप्रैल) को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई गई. इस मीटिंग के बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस ऑपरेशन के लिए भारतीय सेना और सरकार की सराहना की और पाकिस्तान पर बड़ी कार्रवाई की अपील की.
AIMIM चीफ ने सुझाव दिया कि सरकार को The Resistance Front (TRF) के खिलाफ वैश्विक अभियान चलाना चाहिए और अमेरिका से अपील करनी चाहिए कि वह TRF को आतंकवादी संगठन घोषित करे. इसके अलावा औवेसी ने पाकिस्तान को फिर से FATF की ग्रे लिस्ट में डालने के प्रयासों की भी सिफारिश की.
असदुद्दीन ओवैसी ने कही ये बड़ी बात
TRF, लश्कर-ए-तैयबा और हिज़्बुल मुजाहिदीन जैसे पाकिस्तान-आधारित आतंकवादी संगठनों से जुड़ा एक समूह है. इसने हाल ही में 2025 के पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें 26 निर्दोष नागरिक मारे गए थे.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “फरवरी 2025 में हाफिज सईद के बेटे हाफिज अब्दुल रऊफ ने पीओके में एक बयान दिया था, जिसमें उसने कहा था कि 2025 में हम लोग पूरे साल जिहाद करेंगे. ये जिहाद का नाम लेकर भारत में गलत काम करना चाहते हैं, आतंक फैलाना चाहते हैं. ऐसे में जरूरी है कि हम अमेरिका और यूके को इस पर एक्शन लेने की अपील करें.”