ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर पुरातत्व व संग्रहालय की मिलेंगी जानकारी, वेबसाइट लॉन्च

हरियाणा पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग की विस्तृत जानकारी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आमजन के लिए उपलब्ध होगी। राज्य के विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद कुमार शर्मा ने मंगलवार को हरियाणा सिविल सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://archaeology.haryana.gov.in/ का शुभारंभ किया।

मंत्री डॉ. शर्मा ने कहा कि वेबसाइट प्रदेश की पुरातात्विक विरासत व सांस्कृतिक समृद्धता को देश-दुनिया के सामने पहुंचाने का अच्छा व सुलभ मंच साबित होगी। इसमें राज्य में संरक्षित स्मारक, पुरातात्विक स्थल, संग्रहालय, खुदाई और शोध प्रकाशनों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त वेबसाइट के जरिए विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों और गतिविधियों का भी ताजा अपडेट मिलता रहेगा।

मंत्री डॉ. शर्मा ने कहा कि यह डिजिटल पहल विरासत संरक्षण में तकनीक के सफल भागीदारी का प्रतीक है, जो पारदर्शिता, शिक्षा और जनभागीदारी को बढ़ावा देगी। उन्होंने अधिकारियों से विभाग के विभिन्न प्रोजेक्ट्स की प्रगति की जानकारी लेने के साथ उन्हें जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर विरासत एवं पर्यटन विभाग की प्रधान सचिव कला रामचंद्रन, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के निदेशक अमित खत्री एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button