एनडीए का ‘बिहार बंद’, कुछ जगहों से मारपीट की खबरें, राजद ने किया पलटवार

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य का सियासी माहौल गरमा गया है। अभी तक SIR को लेकर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश में जुटी राजद कांग्रेस सहित विपक्षी दलों के खिलाफ एनडीए खासकर भारतीय जनता पार्टी को एक बड़ा और भावनात्मक मुद्दा मिल गया है, जिससे विपक्ष, खासकर कांग्रेस और राजद मुश्किल में आ सकते हैं। ये मुद्दा है पीएम मोदी की मां को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी का। अब इसे मुद्दे को लेकर एनडीए ने आज ‘बिहार बंद’ बुलाया है।

विधानसभा चुनाव 2025 से पहले बिहार का सियासी माहौल गरमा गया है। बिहार एनडीए को राज्य में राजद-कांग्रेस सहित विपक्षी दलों के खिलाफ एक बड़ा और भावनात्मक मुद्दा मिल गया है। दरअसल दरभंगा में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान कांग्रेस के मंच से पीएम मोदी और उनकी मां को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी की गई थी। एनडीए के दल खासकर बीजेपी अब इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस-राजद पर हमलावर है। आज एनडीए ने ‘बिहार बंद’ बुलाया है। एनडीए की बिहार बंद शुरू हो गया है। पटना में सड़कों पर एनडीए के कार्यकर्ता उतर आए हैं। ये बंद 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगा। बिहार से जुड़े अपडेट के लिए बने रहे हमारे साथ…

Related Articles

Back to top button