सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के मुताबिक सैफ पर हमला करने वाला शख्स किसी स्टाफ मेंबर का जानकार था और उसकी मदद से ही घर में दाखिल हुआ था. पुलिस ने घर के सीसीटीवी भी खंगाले हैं, लेकिन कोई भी अंदर आते नहीं दिखाई दिया.बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान फिलहाल मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी दो सर्जरी बुधवार को ही हो गई थीं. डॉक्टर्स के मुताबिक, फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं. लेकिन डॉक्टर्स की नगरानी में हैं. हमले को एक दिन से ज्यादा हो चुका है लेकिन हमलावर अब भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है. क्राइम ब्रांच की 20 टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं. पहले तो ये बात ही रहस्य बन गई कि सीसीटीवी में छठवीं मंजिल पर दिख रहा संदिग्ध आखिर कहां गायब हो गया. हालांकि पुलिस को शक है कि उसने सीढ़ियों या फिर साफ्ट का इस्तेमाल सैफ के घर में घुसने के लिए किया होगा.
कैसा था सैफ का हमलावर, जानिए
वहीं सैफ के छोटे बेटे की केयरटेकर ने न सिर्फ हमलावर का हुलिया बताया बल्कि उस रात का मंजर भी बयां किया. उन्होंने बताया कि किस तरह से बाथरूम में छिपा चोर एक्टर के बेटे जेह के पास जाने की कोशिश कर रहा था. उसे रोकने को लेकर दोनों के बीच हाथापाई हुई इतने में सैफ वहां आ गए और चोर ने उन पर हमला कर दिया. चोर की कद काठी कैसी थी उसने कैसे कपड़े पहने थे, ये भी उन्होंने बताया. पुलिस को अब बस उस चोर की तलाश है.
सैफ की तबीयत अब कैसी है?
दूसरी तरफ अस्पताल में भर्ती सैफ से मिलने परिवार के सदस्य और करीबी पहुंच रहे हैं. बेटी सारा और बेटे इब्राहिम, मां शर्मिला टैगोर, बहन सबा, सोहा और उनके पति कुनाल खेमू समेत तमाम लोग अस्पताल जाते देखे गए. परिवार परेशान है कि ये सब कैसे हो गया. सैफ की रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन हुआ है. दूसरी तरफ इस घटना से डर का माहौल पैदा हो गया है. इसे बड़ा सिक्योरिटी ब्रीच माना जा रहा है.
बुधवार तड़के 2.30 बजे घर में अज्ञात हमलावर ने घुसकर सैफ अली खान पर हमला (Saif Ali Khan Attacked) कर दिया था. इस हमले में वह बुरी तरह घायल हो गए. मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनकी दो सर्जरी की गई. अस्पताल के बयान के मुताबिक, वह खतरे से बाहर हैं. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के मुताबिक सैफ पर हमला करने वाला शख्स किसी स्टाफ मेंबर का जानकार था और उसकी मदद से ही घर में दाखिल हुआ था.
पुलिस ने घर के सीसीटीवी भी खंगाले हैं, लेकिन कोई भी अंदर आते नहीं दिखाई दिया. ऐसे में पुलिस को शक है कि अगर बाहर से कोई नहीं घुसा तो हमलावर पहले से ही अंदर मौजूद हो सकता है. एक्टर के घर में फर्श पॉलिशिंग का काम चल रहा है. पॉलिशिंग के काम में लगे मजदूरों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है. मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान का बयान भी दर्ज किया है. सैफ अली खान हमला मामले में चल रही पुलिस जांच की अगुवाई दया नायक कर रहे हैं. उनको एनकाउंटर स्पेशलिस्ट भी माना जाता है. मुंबई पुलिस अधिकारी दया नायक मुंबई के बांद्रा में एक्टर सैफ अली खान के घर से बाहर निकलते हुए नजर दिखाई दिए थे. पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है.