उप-राष्ट्रपति चुनाव: उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान, ‘आज देवेंद्र फडणवीस को फोन करूंगा और कहूंगा कि…’

उप-राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी ने शुक्रवार (29 अगस्त) को शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. इस मौके पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि जिनको देश पर प्यार है, वो रेड्डी साहब को चुनकर दो.

उन्होंने उप-राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने वाले जगदीप धनखड़ को लेकर तंज कसते हुए कहा कि उप-राष्ट्रपति थे वह अचानाक गायब हो गए, इसलिए यह चुनाव हो रहा है. संविधान में रहकर काम करने वाले उप-राष्ट्रपति चाहिए.

रेड्डी साहब को समर्थन दें- उद्धव ठाकरे

उद्धव ठाकरे ने कहा, ”चमत्कार कैसा भी हो सकता है. जिनको देश पर प्यार है, वह रेड्डी साहब को चुनकर दो. आज मैं मुख्यमंत्री देवेद्र फडणवीस को फोन करूंगा कि रेड्डी साहब को समर्थन दें.”

बता दें कि उप-राष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी गठबंधन के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का मुकाबला रेड्डी से है. तमिलनाडु से आने वाले राधाकृष्णन महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं और वोटर के तौर पर मुंबई के मतदाता हैं. इसी को देखते हुए सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पिछले दिनों शरद पवार और उद्धव ठाकरे को फोन किया था और राधाकृष्णन के लिए समर्थन मांगा. उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार की एनसीपी (एसपी) इंडिया गठबंधन में शामिल है. ऐसे में दोनों ही पार्टी पहले ही बी सुदर्शन रेड्डी को समर्थन देने का ऐलान कर चुकी है.

9 सितंबर को चुनाव

जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए 21 जुलाई को अचानक उप-राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद चुनाव आयोग ने चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी किया. 9 सितंबर को इसके लिए वोटिंग होगी. मौजूदा संख्याबल के मुताबिक, सीपी राधाकृष्णन की जीत तय मानी जा रही है.

Related Articles

Back to top button