
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत में ही सोमवार (21 जुलाई) को इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफे को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने प्रतिक्रिया दी है. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा मंगलवार (22 जुलाई) को मंजूर हो गया है. उनके इस्तीफे के बाद राजनीतिक हलचल बढ़ गई है. धनखड़ के इस्तीफे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर की है. पीएम मोदी ने धनखड़ के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है.
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पोस्ट के जरिए कहा, ”श्री जगदीप धनखड़ जी को भारत के उपराष्ट्रपति सहित कई भूमिकाओं में देश की सेवा करने का अवसर मिला है. मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं.” धनखड़ का इस्तीफा मंजूर भी हो गया है. लिहाजा अब जल्द से जल्द इस पद को भरने के लिए चुनाव कराना होगा. संविधान के मुताबिक मृत्यु, इस्तीफा या पद से हटाए जाने के बाद उपराष्ट्रपति के पद को भरने के लिए बहुत ही जल्द चुनाव करवाना होता है.
क्या नड्डा और धनखड़ के बीच हुआ था टकराव
दरअसल सोमवार को सदन की कार्यवाही के बीच करीब 4.30 बजे बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की दूसरी मीटिंग थी. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और किरेन रिजिजू इस मीटिंग में शामिल नहीं हुए थे. दावा किया गया है कि धनखड़ इस बात को लेकर नाराज थे. वहीं नड्डा ने सदन में कह दिया था कि मेरे शब्द रिकॉर्ड में दर्ज होंगे. इसको लेकर कांग्रेस ने मुद्दा भी बनाया. हालांकि अब नड्डा ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह लाइन चेयर के लिए नहीं थी.
अपने कार्यकाल के दौरान काफी चर्चा में रहे धनखड़
जगदीप धनखड़ अपने कार्यकाल के दौरान काफी चर्चा में रहे. वे अपने बयानों की वजह से विवादों में भी रहे. धनखड़ ने विपक्ष को कई बार आड़े हाथों लिया. उन्होंने शैक्षिण संस्थानों पर भी बयान दिया था.
Partners Trust is the most selective real estate company in Los Angeles and leverages its global network, media savvy and command of the market to provide clients with a discreet and peerless level of real estate service.