उन्हें अर्थव्यवस्था का ज्ञान नहीं’ असम सीएम ने राहुल गांधी के लिए क्यों कही यह बात

Union Budget 2025: राहुल गांधी ने शनिवार (1 फरवरी) को पेश हुए बजट को ‘गोलियों के घाव पर बैंड-एड’ जैसा बताया था. इस पर असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा का जवाब आया है.

 शनिवार (1 फरवरी) को पेश हुए यूनियन बजट को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में वाद-विवाद का दौर जारी है. इसी क्रम में बजट को लेकर आई राहुल गांधी की प्रतिक्रिया पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने पलटवार किया है. राहुल गांधी ने बजट को ‘गोलियों के घाव पर बैंड-एड’ जैसा बताया था. इसके जवाब में हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा है कि राहुल गांधी को भारत की अर्थव्यवस्था का ज्ञान नहीं है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बजट में 12 लाख तक की इनकम को टैक्स फ्री कर दिया है. केन्द्र सरकार के इस फैसले की हर तरफ तारीफ हो रही है. हालांकि विपक्षी पार्टियों का कहना है कि जिनके पास रोजगार नहीं है, उनके लिए बजट में कुछ नहीं है. विपक्षी दलों का यह भी कहना है कि महंगाई दर को कम करने के लिए बजट में कोई उपाय नजर नहीं आए.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तो अपनी प्रतिक्रिया में इस बजट पर तंज कसते हुए यह तक कह दिया कि यह गोलियों से हुए घावों पर बैंड-एड लगाने जैसा है. उन्होंने कहा, ‘वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच हमारे आर्थिक संकट को हल करने के लिए एक आदर्श बदलाव की आवश्यकता थी, लेकिन यह सरकार सुधार के विचारों के मामले में दिवालिया हो चुकी है.

’60 साल में 5 लाख की आय भी टैक्स फ्री नहीं कर पाए’
राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, ‘कांग्रेस को इस बजट की आलोचना नहीं करनी चाहिए. उन्हें देखना चाहिए कि मिडिल क्लास के लोगों को कितनी मदद पहुंची है. कांग्रेस 60 साल तक के अपने राज में 5 लाख तक की सालाना आय को भी टैक्स फ्री नहीं कर पाई और केन्द्र सरकार ने सीधे 12 तक की आय को टैक्स फ्री कर दिया.’

असम सीएम ने कहा, ‘वित्त मंत्री ने न केवल मिडिल क्लास को राहत पहुंचाई बल्कि कई तकनीकों को टैक्स फ्री किया और कई कैंसर की दवाओं पर से भी टैक्स घटाया. राहुल गांधी के बयान राजनीति से प्रेरित हैं, उन्हें देश की अर्थव्यवस्था का ज्ञान बिल्कुल नहीं है.’

Adark pool was growing from him, spreading slowly over the blue white cement. The track will then disappear and the indicators will 2 Using the on-screen keyboard 1. In particular, Chapter V deals with Maritime Commerce. Predicting trait-environment relationships for venation networks along an Andes-Amazon elevation gradient. Download kattad babbu maan fan Duration: By Gurdarshan Laut kattad babbu maan fan.

Related Articles

Back to top button