उदयपुर में राज्यपाल बागड़े ने फहराया तिरंगा, सीएम भजनलाल शर्मा रहे मौजूद

राजस्थान के उदयपुर में गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने गांधी ग्राउंड में झंडा फहराया। इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा में मौजूद रहे। इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उदयपुर के सर्किट हाउस में झंडा फहराया किया। सीएम भजनलाल ने नगर निगम स्थित शहीद स्मारक पर शहीद जवानों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उदयपुर के महाराणा भूपाल स्टेडियम में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जा रहा है।

सके पश्चात लोक कलाकारों तथा स्कूली बच्चों की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। पुलिस की घुड़सवारी विंग की ओर से घुड़सवारी शो प्रस्तुत किया जाएगा। आर्मी, सेंट्रल बैण्ड तथा दो विद्यालयों की टीमों द्वारा बैंडवादन किया जाएगा। इसके पश्चात 6 विभागों और 11 जिलों की झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी।

उल्लेखनीय है कि राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह दस साल बाद इस बार फिर से उदयपुर में हो रहा है। इसमें शामिल होने के लिए राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को ही उदयपुर पहुंच गए थे।

Related Articles

Back to top button