
उत्तराखंड सरकार के तीन साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार के तीन साल के सफल कार्यकाल पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को चिट्ठी लिखी, जिसमें उन्होंने धामी सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि अपनी विरासत पर गर्व के भाव के साथ आगे बढ़ता हुआ उत्तराखंड आज विकास के नए आयाम गढ़ रहा है।
अपने बधाई संदेश में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है, “उत्तराखंड के कर्मठ और ऊर्जावान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में राज्य सरकार के ये तीन वर्ष ‘सेवा, सुशासन और विकास’ के रूप में समर्पित रहे हैं, जो राज्य के उत्थान में एक बड़ी उपलब्धि है।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि अपनी विरासत पर गर्व के भाव के साथ आगे बढ़ता हुआ उत्तराखंड आज विकास के नए आयाम गढ़ रहा है। आज से 25 वर्ष पूर्व जिस विकास और पहचान को स्थापित करने के लिए उत्तराखंड का गठन हुआ था, आज राज्य उस दिशा में तेजी से अग्रसर है। इसके लिए एक ठोस कार्य योजना के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे, परिवहन एवं पर्यटन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर सुविधाओं का विकास किया जा रहा है।
उत्तराखंड का दशक साबित होगा
प्रधानमंत्री ने प्रदेशवासियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि देवभूमि उत्तराखंड अपने आप में असीम संभावनाओं को समेटे हुए है। यहां की पराक्रमी और परिश्रमी जनता में वह सामर्थ्य है कि वे अपने प्रयासों से राज्य को विकास की नई ऊंचाइयों तक लेकर जा सकें। मुझे पूरा विश्वास है कि जनशक्ति से यह दशक उत्तराखंड का होगा, जिसमें प्रदेश विकास के नए कीर्तिमान गढ़ेगा। इस नई पहचान के साथ उत्तराखंड आजादी के अमृत काल में विकसित भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाएगा।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी की बधाई और उनके मार्गदर्शन पर आभार व्यक्त किया और कहा कि आपके कुशल नेतृत्व, मार्गदर्शन और उत्तराखंड के प्रति विशेष लगाव के फलस्वरूप हमारा प्रदेश विकास के नए आयाम गढ़ रहा है। आपके उत्साहवर्धक शब्द हमें जनसेवा हेतु अहर्निश समर्पण भाव से कार्य करने की प्रेरणा देते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, हमेशा उत्तराखंड के हितों के लिए चिंतनशील रहते हैं। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तराखंड लगातार विकास के नए आयाम छू रहा है। प्रधानमंत्री जी का यह संदेश हमें और भी ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा।
मुख्यमंत्री धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”सेवा, सुशासन एवं विकास को समर्पित हमारी सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी गई शुभकामनाओं हेतु समस्त प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक आभार। आपके कुशल नेतृत्व, मार्गदर्शन और उत्तराखंड के प्रति विशेष लगाव के फलस्वरूप हमारा प्रदेश विकास के नए आयाम गढ़ रहा है। सशक्त व समृद्ध उत्तराखंड की परिकल्पना को साकार करते हुए हमने शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे, परिवहन एवं पर्यटन सहित सभी क्षेत्रों में राज्य को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं।”
उन्होंने आगे लिखा, ”हमारी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मंत्र को आत्मसात करते हुए उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए संकल्पबद्ध है। आपके उत्साहवर्धक शब्द हमें जनसेवा हेतु अहर्निश समर्पण भाव से कार्य करने की प्रेरणा देते हैं। धन्यवाद प्रधानमंत्री जी।”
It equipped with adapters to use with your RV Has addition of a plug and play kit and a manual for perfect use Include a convenient control panel Has excellent run time Comes with a wheel for easy movement. While tankers carry unrefined crude oil and refined petroleum products that we benefit from using every day such as gasoline, jet fuel, diesel and asphalt they also carry risks — including the potential for spills. He gave us a really good photo taken from the back, but we really had to investigate.