उज्जैन: श्रमिकों को लेकर जा रही पिकअप पलटी, हादसे में तीन की मौत, 14 घायल

उज्जैन के पास महिदपुर तहसील के डेलची गांव में तेज रफ्तार पिकअप पलटने से बड़ा हादसा हुआ। पिकअप में सवार 24 श्रमिक मटर तोड़ने के लिए रतलाम जा रहे थे। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 14 घायल हो गए। ग्रामीणों ने जेसीबी की मदद से फंसे मजदूरों को बाहर निकाला।

उज्जैन से लगभग 50 किलोमीटर दूर स्थित महिदपुर तहसील में मंगलवार सुबह सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। साथ ही 14 लोग घायल हो गए। हादस पिकअप के पलटने से हुआ। सभी लोग पिकअप में सवार थे और श्रमिक बताए जा रहे हैं। मटर तोड़ने के लिए लिए खेत जा रहे थे। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। उसके पहले ही ग्रामीणों ने पिकअप के नीचे दबे मजदूरों को जेसीबी के माध्यम से पिकअप हटाकर बाहर निकाल लिया था। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

बताया जाता है कि मंगलवार सुबह पिकअप क्रमांक UP BT 4134 में सवार होकर 24 श्रमिक महिदपुर तहसील से मटर तोड़ने के लिए रतलाम जा रहे थे। तभी डेलची गांव में सुबह करीब 8:30 बजे स्पीड तेज होने के चलते पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर पलटी खा गया। हादसे में काफी श्रमिक पिकअप के नीचे दब गए। गनीमत रही कि जल्द से जल्द क्षेत्र के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मजदूरों को बचाने के प्रयास शुरू कर दिए। जेसीबी की मदद से पिकअप को सीधा करवाने के साथ ही यहां फंसे मजदूरों को अस्पताल भिजवाने में मदद भी की।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस के माध्यम से गंभीर घायलों को उज्जैन जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जबकि अन्य घायलों का उपचार महिदपुर अस्पताल में जारी है। महिदपुर थाना पुलिस ने बताया कि इस मामले में पिकअप के नीचे दबने से कंचनबाई (45), जसोदाबाई (35) और बालाराम (15) की मौत हो गई। जबकि अन्य मायाबाई, रेखाबाई, पायलबाई, रम्भाबाई को गंभीर हालत में उज्जैन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि घटना में मंजूबाई, हेमाबाई, साजनबाई, लक्ष्मीबाई, डालीबाई, रेखाबाई, ललिताबाई, रम्भाबाई, कमलाबाई, उमरावबाई, सुगनबाई और रुक्माबाई भी घायल हुई हैं, उन्हें महिदपुर के अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पिकअप में 24 लोग सवार थे। चालक फरार है।

Related Articles

Back to top button