इस बार 10 दिन पहले ही समाप्त हो जाएगी अमरनाथ यात्रा, जानें वजह

अमरनाथ यात्रा को 10 दिन पहले ही यानी 31 जुलाई को समाप्त कर दिया जाएगा. जम्मू के भगवती नगर से 31 जुलाई को कोई यात्रा काफिला नहीं जाएगा. 30 जुलाई को जम्मू से आखिरी जत्था रवाना हुआ. इस बार की अमरनाथ यात्रा को 10 दिन पहले ही संपन्न कर दिया जाएगा. प्रशासन के मुताबिक, 31 जुलाई को जम्मू के भगवती नगर कैंप से कोई यात्रा काफिला नहीं जाएगा. 

अमरनाथ यात्रा मार्गों पर खराब मौसम की स्थिति को देखते हुए, अत्यधिक सावधानी के तौर पर, श्री अमरनाथ जी यात्रा का काफिला 31 जुलाई, 2025 को जम्मू के भगवती नगर से आगे नहीं बढ़ेगा.

जम्मू के संभागीय आयुक्त रमेश कुमार ने कहा “यात्रा क्षेत्र में भारी बारिश के कारण आधार शिविरों से तीर्थयात्रियों की आवाजाही प्रभावित हुई है. इसलिए, यह निर्णय लिया गया है कि 31 जुलाई, 2025 को जम्मू के भगवती नगर से बालटाल और नुनवान आधार शिविरों की ओर किसी भी काफिले की आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी. तीर्थयात्रियों को समय-समय पर स्थिति से अवगत कराया जाएगा”. 

जम्मू कश्मीर में मौसम खराब

श्री अमरनाथ जी यात्रा 2025 के दौरान अब तक 3.935 लाख से अधिक तीर्थयात्री पवित्र गुफा में दर्शन कर चुके हैं. जम्मू कश्मीर में मौसम खराब बना हुआ है जिसके चलते बुधवार को पहलगाम और बालटाल के रास्ते किसी भी श्रद्धालुओं को पवित्र गुफा की तरफ जाने की इजाजत नहीं दी गई थी. इसके बाद प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए इस बार की यात्रा को समय से पहले ही स्थगित करने का फैसला लिया है. 

9 अगस्त को समाप्त होने वाली थी यात्रा

जम्मू से अमरनाथ यात्रियों का आखिरी जत्था 30 जुलाई को रवाना हुआ जो 31 जुलाई को श्रीनगर के पहलगाम के रास्ते बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए रवाना होगा. 31 जुलाई से जम्मू से कोई यात्री श्रीनगर के लिए रवाना नहीं होगा जिसका मतलब यह है कि 9 अगस्त को संपन्न होने वाली यात्रा को 31 जुलाई को ही संपन्न करा दिया गया है.

Related Articles

Back to top button