इस दिन आ सकती है लाडली बहना योजना की किस्त, ये है लेटेस्ट अपडेट

लाडली बहना योजना में लाभ ले रहीं महिलाओं को अगली किस्त जारी होने का इंतजार है, किस दिन जारी हो सकती है एमपी की लाडली बहना योजना की 23वीं किस्त. चलिए आपको बताते हैं. महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से बहुत सारी योजनाएं चलाई जाती हैं. सरकार महिलाओं को आर्थिक लाभ देने के लिए समाज में उनकी भागीदारी बढ़ाने के लिए इन योजनाओं को लेकर आती है. केंद्र सरकार के अलावा देश के अलग-अलग राज्यों की राज्य सरकारें भी अपने नागरिकों के लिए और खास तौर पर महिलाओं के लिए तरह-तरह की योजनाएं चलाती हैं.  मध्य प्रदेश सरकार ने साल 2023 में अपने प्रदेश की महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना शुरू की थी. इस योजना के जरिए फिलहाल सभी महिलाओं को हर महीने 1250 रुपए की राशि दी जाती है. अब तक इस योजना के जरिए कुल 22 किस्तें भेजी जा चुकी है. अब महिलाओं को इंतजार है 23वीं किस्त का. चलिए आपको बताते हैं किस दिन जारी हो सकती है एमपी में लाडली बहना योजना की 23वीं किस्त.

इस दिन जारी हो सकती है अगली किस्त

मध्य प्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना का लाभ राज्य की करोड़ों महिलाओं को मिल रहा है. सामान्य तौर पर बात की जाए तो हर महीने की 10 तारीख को लाडली बहना योजना की किस्त जारी कर दी जाती है. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है. अप्रैल के महीने में 10 तारीख को योजना की किस्त के पैसे महिलाओं के खाते में नहीं भेजे गए. अब ऐसे में योजना में लाभ ले रहीं महिलाओं के मन में यह सवाल आ रहा है.  आखिर कब उन्हें किस्त के पैसे मिलेंगे. तो आपको बता दें 12 अप्रैल को हनुमान जयंती के दिन सरकार किस्त के पैसे भेज सकती है या फिर 13 अप्रैल को गृहमंत्री अमित शाह एमपी के दौरे पर हैं. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि 13 अप्रैल को महिलाओं के खाते में किस्त के पैसे भेजे जा सकते हैं. 

Related Articles

Back to top button