
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि सरकार एक ऐसी आबकारी नीति लागू करने की दिशा में काम कर रही है, जो न केवल प्रभावी हो, बल्कि समाज के हित में भी हो. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की. इस बैठक में अवैध शराब तस्करी पर कड़ा रुख अपनाते हुए मुख्यमंत्री ने साफ निर्देश दिए कि राज्य में राजस्व की किसी भी प्रकार की हानि बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए और राजस्व संग्रहण में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जाए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार एक ऐसी आबकारी नीति लागू करने की दिशा में काम कर रही है, जो न केवल प्रभावी हो, बल्कि समाज के हित में भी हो.
सरकारी राजस्व को नुकसान ना हो- रेखा गुप्ता
उन्होंने विभाग को निर्देशित किया कि दिल्ली सरकार का आबकारी विभाग अवैध शराब की तस्करी पर कड़ी निगरानी रखे जिससे सरकारी राजस्व को नुकसान ना हो.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते कुछ वर्षों में अवैध शराब का कारोबार बढ़ा था और कई जिलों में नकली और बिना लाइसेंस की शराब पकड़ी गई है, जिससे न केवल स्वास्थ्य पर खतरा पैदा हुआ है, बल्कि सरकार के राजस्व को भी बड़ा नुकसान हुआ है. पिछली आप सरकार में करोड़ों रुपये की राजस्व हानि केवल अवैध शराब तस्करी के कारण हुई.नई आबकारी नीति पर सूत्र ने क्या कहा?
सूत्रों के मुताबिक, सरकार जल्द ही नई आबकारी नीति का मसौदा सार्वजनिक कर सकती है . इसमें डिजिटल ट्रैकिंग सिस्टम, लाइसेंस प्रक्रिया में सुधार और शिकायत निवारण तंत्र को मजबूत बनाने जैसे प्रावधान हो सकते हैं.
आज की बैठक में सरकार ने अपनी मंशा साफ़ की—न तो तस्करी बर्दाश्त की जाएगी, न ही राजस्व का नुकसान. जनता को सुरक्षित उत्पाद और व्यवस्था में पारदर्शिता देना ही अब सरकार की प्राथमिकता है.
Shortly after entering the arcade you get locked in, so you might want to take the time to kill some of the enemies from the entrance of the arcade. Spawned in the vast deserts to the north, periodic irruptions of locusts brought millions of insects descending upon everything in sight, devouring crops, destroying grasslands and forests, even covering roads so thickly that cars skidded out of control.