
बिहार की राजनीति (Bihar Politics) से लेकर गवर्नमेंट (Government) के बड़े फैसलों तक, विकास योजनाओं (Vikas Yojana) से लेकर जनता से जुड़े कार्यक्रमों तक- आज बिहार (Bihar Latest News) में क्या कुछ नया हो रहा है, उसका हर बड़ा अपडेट (Bihar Update) आपको यहां मिलेगा।
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत
बिहार में महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त (Empowered) बनाने के लिए आज यानि 7 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ की शुरुआत करेंगे। ग्रामीण विकास विभाग इस योजना का नोडल विभाग होगा।
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने मीडिया को बताया कि इसका उद्देश्य हर परिवार की एक महिला को उनकी पसंद का रोजगार शुरू करने का अवसर देना है। योजना के तहत सितंबर महीने में पहली किस्त के रूप में 10 हजार रुपये महिलाओं के खातों में भेजी जाएगी, जबकि आगे चलकर उन्हें दो लाख रुपये तक का सहयोग मिलेगा। इससे महिलाएं परिवार और समाज दोनों स्तर पर आर्थिक मजबूती हासिल करेंगी।
गांव और शहर दोनों में बढ़ेंगे मौके
इस योजना की आवेदन प्रक्रिया 7 सितंबर से ग्राम संगठन स्तर पर शुरू होगी, जबकि शहरी महिलाओं के लिए एक वेब पोर्टल लॉन्च किया जाएगा। इससे गांव और शहर दोनों क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और पलायन की समस्या पर रोक लगेगी। ग्रामीण विकास विभाग का जीविका मॉडल पहले से ही सफलता का उदाहरण बन चुका है, जिसमें अब तक 1.40 करोड़ महिलाएं 11 लाख से ज्यादा स्वयं सहायता समूहों से जुड़ चुकी हैं। अब शहरी इलाकों में भी जीविका का विस्तार हो चुका है, जहां हजारों महिलाएं स्वरोजगार कर रही हैं और नए रोजगार की मिसाल कायम कर रही हैं।
किशनगंज पहुंचेंगे जनसुराज सुप्रीमो प्रशांत किशोर
किशनगंज में 7 सितंबर को अंजुमन इस्लामिया मदरसा में बिहार बदलाव इजलास का आयोजन होगा, जिसमें जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर शामिल होंगे। पार्टी जिलाध्यक्ष मुसब्बिर आलम ने प्रेसवार्ता में बताया कि यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि इसमें सभी बुद्धिजीवी वर्ग शामिल हो सकते हैं। प्रदेश महासचिव सरवर अली ने कहा कि सीमांचल के लोगों की जिम्मेदारी है कि वे बिहार बदलाव के मिशन में भाग लें।
शिक्षा और विकास पर होगी चर्चा
मुख्य प्रवक्ता नेहाल अख्तर ने कहा कि हमें जाति और मजहब से ऊपर उठकर शिक्षा पर विशेष जोर देना होगा। इस इजलास में सीमांचल और किशनगंज के विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और लोगों की राय भी ली जाएगी। जिला संयोजक तारिक अनवर ने उम्मीद जताई कि सीमांचल से उठी यह आवाज पूरे बिहार में बदलाव का संदेश देगी। प्रशांत किशोर कार्यक्रम में शामिल होकर क्षेत्र के विकास की दिशा पर बात करेंगे।