आज से शुरू सूरजकुंड मेला, इस बार क्या खास, जानें रूट, टिकट, पार्किंग समेत हर डिटेल

सूरजकुंड मेले के लिए टिकट विशेष रूप से डीएमआरसी मोमेंटम 2.0 ऐप के माध्यम से, सभी मेट्रो स्टेशनों पर और मेला स्थल पर टिकट काउंटरों से खरीदे जा सकते हैं

हरियाणा के फरीदाबाद में आज यानी 07 फरवरी से 38वां सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला आयोजित हो रहा है ये 23 फरवरी तक चलेगाा इस बार इस मेले में 42 देशों के 648 प्रतभागी हिस्सा ले रहे हैं मेले में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहले से कहीं अधिक भागीदारी देखने को मिलेगी इस बार ओडिशा और मध्य प्रदेश मुख्य विषय वाले राज्य हैं मेले इन राज्यों की समृद्ध संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी

कब से कब तक- 7 से 23 फरवरी तक
समय- सुबह 10:30 से रात 8:30 बजे तक
कितने का टिकट- 120 रुपये और वीकेंड पर 180 रुपये
थीम राज्य-ओडिशा और मध्य प्रदेश
कितने देशों की हिस्सेदारी-42 देशों के 648 प्रतभागी शामिल

टिकट विशेष रूप से डीएमआरसी मोमेंटम 2.0 ऐप के माध्यम से, सभी मेट्रो स्टेशनों पर और मेला स्थल पर टिकट काउंटरों से खरीदे जा सकते हैं सोमवार से शुक्रवार को टिकट की कीमत 120 रुपये और वीकेंड पर 180 रुपये होगी ऑफलाइन टिकट शुक्रवार से 23 फरवरी तक सभी मेट्रो स्टेशनों पर सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे के बीच और मेला स्थल पर उपलब्ध होंगे

Related Articles

Back to top button