आज से विदेश दौरे पर PM मोदी, पेरिस से वॉशिंगटन तक की यात्रा का जानें पूरा शेड्यूल

पीएम नरेंद्र मोदी की फ्रांस और अमेरिका यात्रा आज से शुरू हो रही है. इस दौरे का उद्देश्य रक्षा सहयोग और व्यापार साझेदारी को बढ़ाना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्रांस और अमेरिका की यात्रा आज से शुरू हो रही है. इस दौरे का उद्देश्य दोनों देशों के साथ रक्षा सहयोग और व्यापार साझेदारी को बढ़ाना है. पीएम मोदी पहले फ्रांस में 10 से 12 फरवरी तक रहेंगे और उसके बाद अमेरिका जाएंगे, जहां वह 12 से 14 फरवरी तक रुकेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी 10 फरवरी को पेरिस पहुंचेंगे और उस दिन राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के साथ एलिस पैलेस में डिनर करेंगे. इस डिनर में कई बड़ी तकनीकी कंपनियों के सीईओ भी शामिल होंगे. अगले दिन, 11 फरवरी को, पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता करेंगे. इस समिट में कई महत्वपूर्ण घोषणाओं की उम्मीद है. पीएम मोदी इंडिया-फ्रांस सीईओ फोरम को भी संबोधित करेंगे, जो दोनों देशों के बीच व्यापार और तकनीकी सहयोग को और मजबूत करेगा.

प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा

12 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका जाएंगे, जहां वह डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. इस दौरे के दौरान, पीएम मोदी अमेरिकी बिजनेस लीडर्स और भारतीय समुदाय के सदस्यों से भी मिलेंगे. यह दौरा ऐसे समय पर हो रहा है जब अमेरिका ने हाल ही में 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को डिपोर्ट किया है. यह मोदी और ट्रंप की आठवीं मुलाकात होगी. इनकी पहली मुलाकात 26 जून 2017 को वॉशिंगटन में हुई थी, जबकि सातवीं मुलाकात 24-25 फरवरी 2020 को अहमदाबाद में हुई थी.

अमेरिका के साथ भारत के संबंध
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच व्यापार और रक्षा सहयोग पर चर्चा महत्वपूर्ण होगी. दोनों देशों के बीच व्यापारिक मुद्दों पर व्यापक चर्चा बाद में होगी, हालांकि रक्षा सहयोग पर चर्चा से दोनों देशों के संबंधों को मजबूती मिलेगी. अमेरिका ने भारत से निष्पक्ष व्यापार संबंध बनाए रखने के लिए अमेरिकी निर्मित सुरक्षा उपकरण खरीदने की मांग की है. ट्रंप ने भारत पर दबाव डाला है कि वह अमेरिका से अधिक सुरक्षा उपकरण खरीदे. हालांकि, ट्रंप ने कई मौकों पर प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा भी की है, जिससे यह उम्मीद बनती है कि दोनों देशों के बीच अनुकूल व्यापार समझौता हो सकता है

Related Articles

Back to top button