आज लोकसभा में पेश होगा नया आयकर विधेयक; विपक्षी गठबंधन संसद से चुनाव आयोग तक करेगा मार्च

वोटों की हेराफेरी के आरोपों को लेकर विपक्षी दलों का इंडिया गठबंधन सोमवार को मार्च निकालने वाला है। इसके अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में प्रवर समिति की ओर से अनुमोदित नया आयकर विधेयक पेश करेंगी।

  • भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल ने चुनाव में धांधली के दावों को लेकर INDI ब्लॉक के सांसदों द्वारा संसद से चुनाव आयोग कार्यालय की ओर मार्च करने पर कहा, ‘वे पहले दिन से ही सदन चलने नहीं दे रहे हैं… राहुल गांधी जिस तरह चुनाव आयोग पर आरोप लगा रहे हैं उस पर चुनाव आयोग सबूत मांग रहा है कि अगर आपके पास कोई सबूत हो तो वह दिखाएं। तेजस्वी यादव के पास खुद 2 EPIC कार्ड हैं… जनता के कल्याण के लिए जो योजनाएं हैं, उन पर चर्चा करनी चाहिए…’
  • कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने INDI ब्लॉक के सांसदों द्वारा संसद से चुनाव आयोग कार्यालय तक मार्च करने पर कहा, ‘राहुल गांधी, गांधी जी द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चल रहे हैं। चुनाव आयोग विचार करने को तैयार नहीं है। सभी जानते हैं कि चुनाव आयोग किसके दबाव में है… गांधी जी ने जिस तरह आजादी के लिए डांडी मार्च किया था वैसे ही हम भी लोकतंत्र बचाने के लिए संसद से निर्वाचन आयोग तक मार्च करेंगे…’
  • समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने INDI ब्लॉक के सांसदों द्वारा संसद से चुनाव आयोग कार्यालय तक मार्च करने पर कहा, ‘दिल्ली की सड़कों पर घूमने के लिए संसद सदस्यों को किसी की इजाजत की कोई आवश्यकता नहीं है। अगर संसद सदस्यों के घूमने से खतरा है तो फिर सारी व्यवस्था खराब है। चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि यदि वोटर लिस्ट से किसी का नाम काट दिया जाए तो उसकी वजह बतानी जरूरी नहीं है…’
  • Monsoon Session Live: आज लोकसभा में पेश होगा नया आयकर विधेयक; विपक्षी गठबंधन संसद से चुनाव आयोग तक करेगा मार्च
  • Parliament Monsoon Session, New Income Tax Bill News: वोटों की हेराफेरी के आरोपों को लेकर विपक्षी दलों का इंडिया गठबंधन सोमवार को मार्च निकालने वाला है। इस दौरान लोकसभा और राज्यसभा के करीब 300 विपक्षी सांसद संसद से निर्वाचन सदन तक मार्च करेंगे। इसके अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में प्रवर समिति की ओर से अनुमोदित नया आयकर विधेयक पेश करेंगी। नया विधेयक प्रवर समिति के सुझाए सभी 285 संशोधनों को शामिल करेगा। भाजपा सांसद बैजयंत पांडा की अध्यक्षता वाली प्रवर समिति ने इन संशोधनों को मंजूरी दी थी। 

Related Articles

Back to top button