
रेखा गुप्ता के दिल्ली सीएम बनने पर बुधवार को अरविंद केजरीवाल और आतिशी ने बधाई दी थी और अच्छे कामों में मदद की बात कही थी. हालांकि दोनों ही नेता शपथ समारोह में नहीं दिखे. दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के शपथ समारोह में भी राजनीतिक अदावत दिखी. गुरुवार (20 फरवरी) को रामलीला मैदान में हुए समारोह से आम आदमी पार्टी (आप) ने दूरी बनाए रखी. पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी और अरविंद केजरीवाल समेत कोई भी AAP नेता शपथ ग्रहण कार्यक्रम के मंच पर नजर नहीं आया. बीजेपी का कहना था कि पूर्व सीएम आतिशी और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को शपथ समारोह में बुलाया गया है. अब सूत्रों ने बताया कि आप से कोई भी शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंचा.
हालांकि, बुधवार को रेखा गुप्ता के बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने पर पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और आतिशी ने बधाई दी थी. केजरीवाल ने कहा, ”दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने पर रेखा गुप्ता को बहुत बहुत बधाई. मैं उम्मीद करता हूं कि दिल्ली की जनता को किए गए सारे वादे वे पूरे करेंगी. दिल्ली की जनता के विकास और भले के हर कार्य में हम उन्हें सहयोग करेंगे.” दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने पर रेखा गुप्ता जी को बहुत बहुत बधाई। मैं उम्मीद करता हूँ कि दिल्ली की जनता को किए गए सारे वादे वे पूरे करेंगी। दिल्ली की जनता के विकास और भले के हर कार्य में हम उन्हें सहयोग करेंगे।
आतिशी ने क्या कहा?
वहीं आतिशी ने कहा, ”मैं, रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई देती हूँ. मुझे उम्मीद है कि भाजपा ने दिल्ली की जनता से जो भी वादे किए हैं, वो उन्हें पूरा करेगी. आम आदमी पार्टी दिल्ली के विकास कार्यों के लिए भाजपा को अपना समर्थन देने के लिए हमेशा तैयार है.”
इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह दिए जाने के वायदों की याद दिलाई. आतिशी ने कहा, ”हम उम्मीद करते हैं कि बीजेपी ने महिलाओं को जो ₹2,500 प्रतिमाह देने का वादा किया था, वो राशि 8 March को सभी महिलाओं के खाते में आ जाएगी.”