
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी रविवार को प्रयागराज में 5 घंटे तक रहेंगे। सीएम यहां पर 22 जनवरी को प्रस्तावित कैबिनेट की बैठक तथा 29 जनवरी को होने वाले मौनी अमावस्या अमृत स्नान पर्व की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद सीएम शंकराचार्य समेत अन्य संतों से मिलेंगे और उनसे सुझाव लेंगे।
22 जनवरी को होगी बैठक
बता दें कि महाकुंभ में 22 जनवरी को मंत्रिमंडल की बैठक हो सकती है। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सभी मंत्री बैठक में भाग लेंगे। इस बैठक में उत्तर प्रदेश के विकास से जुड़े अहम मामलों पर फैसला हो सकता है। बैठक से पहले मुख्यमंत्री और मंत्री संगम में स्नान भी कर सकते हैं। इस बैठक की तैयारियों की समीक्षा करने आज सीएम योगी प्रयागराज आएंगे। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर अरैल में अपराह्न करीब 12 बजे उतरेगा। वहां से परमार्थ निकेतन शिविर में जाएंगे और स्वामी चिदानंद मुनि से मुलाकात करेंगे।
संतों से सुझाव लेंगे सीएम योगी
सीएम योगी आज पर्यटन प्रदर्शनी, ओडीओपी, वाक थ्रू गैलरी, पुलिस गैलरी, संविधान गैलरी का अवलोकन करेंगे। इसके बाद करीब डेढ़ बजे आईसीसीसी में मौनी अमावस्या तथा कैबिनेट की बैठक की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी कार्यक्रम प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री इस बाबत भी तैयारियों को परखेंगे।
इसके बाद वह सेक्टर सात में एनसीजेडसीसी पवेलियन का अवलोकन करेंगे। सीएम सेक्टर नौ स्थित कार्षिणी आश्रम में स्वामी गुरु शरणानंद से भेंट करेंगे। इसी क्रम में सेक्टर 17 में आचार्य बाड़ा के अध्यक्ष और मंत्री से मुलाकात करेंगे। इसके बाद योगी सेक्टर 17 में ही स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती, शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती, शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती से मुलाकात करेंगे और मेला आयोजन की बाबत सुझाव लेंगे। इसके बाद करीब सवा पांच बजे वह बमरौली एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
As a result the text, which is typed in a first text input will be automatically placed in a second text input. And so it has allowed us to deliver the impact and results that we can now see. FRG1 which affects angiogenesis and cell migration in Xenopus, can be a potential player in tumorigenesis.