अश्विनी वैष्णव ने वंदे स्लीपर कोच का किया निरीक्षण.

रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अगले तीन महीनों में ट्रेन यात्री परिचालन के लिए तैयार होगी। इसके साथ ही उन्होंने भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) के परिसर में एक नई वंदे भारत विनिर्माण सुविधा की आधारशिला भी रखी।

केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को बीईएमएल फैसिलिटी में वंदे भारत स्लीपर कोच के प्रोटोटाइप संस्करण का अनावरण किया। उन्होंने इसके बारे में पत्रकारों से बात भी की। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि कोच को आगे के परीक्षण के लिए ट्रैक पर उतारने से पहले 10 दिनों में परीक्षण और परीक्षा से गुजरना होगा। उन्होंने कहा कि अगले तीन महीनों में ट्रेन यात्री परिचालन के लिए तैयार होगी। इसके साथ ही उन्होंने भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) के परिसर में एक नई वंदे भारत विनिर्माण सुविधा की आधारशिला भी रखी।

पत्रकारों से बात करते हुए अश्विनी वैष्णव ने कहा, “बहुत सावधानी बरतते हुए, कई सारे सुरक्षा विशेषताओं के साथ, स्टाफ के लिए सुविधाओं को ध्यान रखते हुए वन्दे चेयरकार, वन्दे स्लीपर, वन्दे मेट्रो और अमृत भारत जैसी 4 ट्रेनों का विंयास किया गया है। साथ ही साथ यह मध्यम वर्ग की सवारी है इसलिए इसका किराया किफायती होगा। डिजाइन में भी कई चीजों के नवाचार लाए गए हैं। रखरखाव कर्मचारियों के लिए एक अलग कैबिन भी बनाया गया है। आगामी डेढ़ से दो महीनों तक इसकी टेस्टिंग चलेगी और तीन महीने के बाद यह सेवा में आएगी।”

Related Articles

Back to top button