अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई, जोधपुर से 153 नागरिकों को किया गया डिपोर्ट

भारत में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को डिपोर्ट किए जाने की प्रक्रिया जारी है. इन्हें जोधपुर से पश्चिम बंगाल के रास्ते बांग्लादेश रवाना किया गया है.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष लोगों की हत्या किए जाने के बाद भारत पाक के बीच तनाव की स्थिति बन हुई थी. जिसके बाद केन्द्रीय गृह विभाग ने जल्द से जल्द सभी पाकिस्तानी लोगों को भारत छोड़ने का आदेश दिया था. इसके साथ ही भारत में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेश के नागरिकों को भी खोज-खोज कर डिपोर्ट किया जा रहा है. 

यह कार्रवाई राष्ट्रीय स्तर पर की जा रही है. अब पुलिस विभाग द्वारा ऐसे लोगों को पुलिस एवं गुप्तचर एजेंसियों द्वारा तलाश कर भारत से डिपोर्ट करने का कार्य किया जा रहा है. जम्मू-कश्मीर प्रदेश के 17 जिलों से ऐसे बांग्लादेशी नागरिकों ढूंढ कर निकाला है.

बांग्लादेशी नागरिकों को भेजने की कार्रवाई जारी

सूत्रों के अनुसार करीब 1008 बांग्लादेशी लोगों को चिह्नित किया गया है. कुछ दिनों पहले सीकर व अन्य जिलों से 148 बांग्लादेशी नागरिकों को पश्चिम बंगाल के रास्ते बांग्लादेश डिपोर्ट किया गया. शुक्रवार को 153 बांग्लादेशी नागरिकों को पश्चिम बंगाल भेजा गया है. सुबह पुलिस कड़ी सुरक्षा के साथ इन बांग्लादेशी 153 लोगों को जोधपुर लेकर पहुंची. पुलिस सुरक्षा के विशेष बंदोबस्त करते हुए एयर फोर्स के एयरपोर्ट से सीधे अंदर ले जाया गया. जहां से उनको पश्चिम बंगाल के लिए रवाना किया गया है. बंगाल से उन्हें बांग्लादेश भेजा जाएगा.

जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने क्या कहा?

जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि बांग्लादेशी नागरिकों को तलाश कर उनको डिपोर्ट करने की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस लगातार इस काम में लगी है. उसके अलावा एफआरओ भी कार्य कर रहा है. जोधपुर में भी एक डिटेंशन सेंटर मंडोर में बनाया गया है. बांग्लादेशियों को लगातार डिपोर्ट करने का कार्य जारी है.

Related Articles

Back to top button