अलास्का में ट्रंप से मीटिंग के बाद पुतिन ने PM मोदी को लगाया फोन, जानें क्या हुई बात?

रूस के राष्ट्रपति पुतिन अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से मीटिंग के लिए अलास्का पहुंचे थे. मीटिंग के बाद दोनों नेताओं ने कहा कि बातचीत अच्छी रही.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार (18 अगस्त, 2025) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की. इस दौरान पुतिन ने पीएम मोदी को अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई हालिया बैठक के बारे में जानकारी दी. दरअसल ट्रंप भारत पर रूस से तेल खरीदने के लिए 25 फीसदी का अतिरिक्त जुर्माना लगाया था, जिसकी वजह से ये मीटिंग भारत के लिए भी काफी अहम थी.

रूसी राष्ट्रपति और भारतीय प्रधानमंत्री ने सोमवार को हुई बातचीत के दौरान द्विपक्षीय सहयोग पर भी चर्चा की. पुतिन ने भारतीय नेता को अलास्का में हुई रूस-अमेरिका बैठक के परिणामों के बारे में बताया.

पीएम मोदी ने दी जानकारी
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि उन्होंने पुतिन को फोन कॉल के लिए धन्यवाद दिया. पीएम मोदी ने लिखा- “मेरे दोस्त, राष्ट्रपति पुतिन को उनके फोन कॉल और अलास्का में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ उनकी हालिया बैठक के बारे में जानकारी साझा करने के लिए धन्यवाद. भारत ने यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान का लगातार आह्वान किया है और इस संबंध में सभी प्रयासों का समर्थन करता है. मैं आने वाले दिनों में हमारे निरंतर आदान-प्रदान की आशा करता हूं.”

अलास्का में हुई बैठक पर क्या बोले थे पुतिन
रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने ऐसे समय में जरूरी वार्ता के लिए ट्रंप को धन्यवाद दिथा जब शीत युद्ध के बाद मॉस्को और वॉशिंगटन के बीच संबंध बेहद निचले स्तर पर पहुंच गए थे. पुतिन ने उम्मीद जताई कि वार्ता को यूरोप में सकारात्मक रूप से देखा जाएगा, और इसे कमजोर नहीं किया जाएगा. उन्होंने ट्रंप के इस दावे का समर्थन किया कि अगर वह राष्ट्रपति होते तो संघर्ष शुरू नहीं होता, क्योंकि बाइडेन इसके मूल कारण के बारे में रूसी चिंताओं को नहीं सुन रहे थे. रूसी राष्ट्रपति ने अंग्रेजी में बोलते हुए ट्रंप को मॉस्को आने का न्योता दिया था, जिस पर ट्रंप ने कहा कि यह संभव है.

Toys with lights, sounds and sensors are great for kids of all ages, and there are also some toys in this category in girly color options that focus on early childhood education for infants, toddlers and preschoolers. Pilapil Jennifer Ann G is a license holder connected to this address. An everyday look at a hospital in the violent city of Johannesburg, South Africa, were the doctors and nurses work hard to save lives.

Related Articles

Back to top button