अरविंद केजरीवाल पर हमला! AAP का आरोप- ‘प्रवेश वर्मा के समर्थकों ने किया पथराव’

Delhi Election 2025: दूसरी तरफ बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा का दावा है कि उनके समर्थकों पर गाड़ी चढ़ाई गई. दोनों दलों के समर्थकों में जमकर गहमागहमी देखने को मिली.

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा के चुनावी दंगल में गहमागहमी तेज होती जा रही है. इस बीच आम आदमी पार्टी ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के समर्थकों पर अरविंद केजरीवाल पर हमले का आरोप लगाया है. आप का दावा है कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के दौरान उन पर पथराव किया गया.

वहीं दूसरी तरफ बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा का दावा है कि उनके समर्थकों पर गाड़ी चढ़ाई गई. प्रवेश वर्मा ने दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल ने उनके समर्थक पर गाड़ी चढ़ाई है, जिससे बीजेपी कार्यकर्ता की टांग में चोट आई है. उन्होंने कहा कि मैं कार्यकर्ता को देखने लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल जा रहा हूं.

हार के डर से बौखलाई बीजेपी- AAP
वहीं इसको लेकर आम आदमी पार्टी की तरफ से एक्स हैंडल पर लिखा गया, “हार के डर से बौखलाई बीजेपी. अपने गुंडों से करवाया अरविंद केजरीवाल पर हमला. बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते वक्त अरविंद केजरीवाल जी पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की ताकि वो प्रचार ना कर सकें. बीजेपी वालों, तुम्हारे इस कायराने हमले से केजरीवाल डरने वाले नहीं है, दिल्ली की जनता तुम्हें इसका करारा जवाब देगी.”

Related Articles

Back to top button