
रामनगरी की तपोभूमि पर अब हनुमत कथा मंडपम के रूप में एक और आध्यात्मिक केंद्र आकार ले चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका लोकार्पण करने के लिए अयोध्या पहुंच चुके हैं। इसके साथ ही अयोध्या की आध्यात्मिक चेतना को एक नया आयाम मिलेगा। मुख्यमंत्री सुबह 11:25 बजे अयोध्या पहुंचे। वह रामलला व हनुमंतलला के दर्शन भी करेंगे।
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर बृहस्पतिवार को पूरे दिन प्रशासनिक अधिकारी व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने की कवायद में जुटे रहे। एडीएम सिटी योगानंद पांडेय ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। वहीं हनुमानगढ़ी अखाड़ा की टीम भी कार्यक्रम को दिव्य-भव्य बनाने में जुटी रही।
अखाड़े के संतों ने बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। बैठक के बाद गद्दीनशीन महंत प्रेमदास के वरिष्ठ शिष्य डॉ. महेश दास ने बताया कि समारोह में अयोध्या के संत-धर्माचार्यों को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा व्यापार मंडल समेत अन्य सामाजिक संगठन व जिले के जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रण भेजा जा रहा है। मंच पर सीएम के साथ गद्दीनशीन महंत प्रेम दास, हनुमानगढ़ी के चारों पट्टी के महंत व सरपंच मौजूद रहेंगे।