अब यूपी में नहीं चलेगी माफिया प्रवृत्ति – योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ शब्दों में कहा कि अब यूपी में माफिया प्रवृत्ति कभी हावी नहीं हो सकती। प्रदेश से माफियाओं को जड़ से उखाड़ फेंका गया है और अब गुंडे न तो बहन-बेटियों और न ही व्यापारियों के लिए खतरा बन पाएंगे। मुख्यमंत्री योगी शनिवार को गोरखपुर में दो कल्याण मंडपम (Convention Centre) का लोकार्पण करने पहुंचे थे। सीएम योगी ने कहा कि आठ साल पहले कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था कि उत्तर प्रदेश दंगामुक्त और माफियामुक्त होगा। लेकिन आज हालात बदल चुके हैं। 2017 में जनता ने एक अच्छी सरकार चुनी और उसी का नतीजा है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि अब आमजन को परेशान नहीं होना पड़ता और युवाओं को रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़ता।

विकास की नई तस्वीर, निवेश और उद्योग – योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज यूपी में सबसे ज्यादा निवेश हो रहा है। बड़े-बड़े उद्योग लग रहे हैं, गोरखपुर का बंद खाद कारखाना फिर से शुरू हो चुका है। गोरखपुर के गीडा क्षेत्र में दर्जनों फैक्ट्रियां खुल चुकी हैं, जिससे स्थानीय युवाओं को घर के पास ही रोजगार मिल रहा है। उन्होंने पिपराइच चीनी मिल और आयुष विश्वविद्यालय का उल्लेख करते हुए कहा कि सकारात्मक सोच से ही विकास की बड़ी उपलब्धियां संभव हो पाती हैं।

इंसेफेलाइटिस पर जीत और स्वास्थ्य सेवाओं का कायाकल्प

मानबेला में जनता को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने भावुक होकर कहा कि कभी यह इलाका इंसेफेलाइटिस का गढ़ माना जाता था। उस समय एक-एक बेड पर चार-चार बच्चे भर्ती होते थे। लेकिन आज मेडिकल कॉलेज का इंसेफेलाइटिस वार्ड एयरकंडीशंड है और एम्स जैसे बड़े अस्पताल भी सेवा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आठ सालों में न सिर्फ बीमारी बल्कि “बीमार मानसिकता” का भी इलाज किया गया है।
कार्यक्रम में सीएम योगी ने लाभार्थियों को एलआईजी और ईडब्ल्यूएस आवास के प्रमाणपत्र भी सौंपे। उन्होंने कहा कि अब यूपी में किसी को चेहरा या पार्टी देखकर योजनाओं का लाभ नहीं दिया जाता। सबका साथ, सबका विकास की नीति से ही 57 लाख गरीबों को आवास मिले हैं। साथ ही आयुष्मान भारत योजना और मुख्यमंत्री राहत कोष से इलाज में भी किसी को दिक्कत नहीं हो रही है।

गोरखपुर का कल्याण मंडपम मॉडल

मुख्यमंत्री ने कहा कि कल्याण मंडपम गरीब और मध्यम वर्ग के लिए वरदान साबित होगा। अब विवाह, सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम शानदार ढंग से और बेहद कम खर्च पर आयोजित हो सकेंगे। गोरखपुर का यह मॉडल अब प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ और बरेली जैसे शहर भी अपना रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि गोरखपुर की पहचान अब बदल चुकी है। दक्षिण में रामगढ़ ताल और उत्तर में चिलुआताल पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित हो चुके हैं। हजारों लोग रोज यहां परिवार के साथ घूमने आते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को याद करते हुए कहा कि गोरखपुर का हर नागरिक विकसित गोरखपुर का संकल्प ले।

नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने की तारीफ

समारोह में सांसद रवि किशन ने कहा कि आमजन को लाखों में मिलने वाली सुविधाएं अब चंद हजार रुपये में मिल रही हैं, यह सिर्फ निस्वार्थ संत सीएम योगी की सोच का परिणाम है। महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने इसे सामान्य और मध्यम वर्ग के लिए अद्वितीय विजन बताया। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि गोरखपुर अब विकास का पर्याय बन चुका है। सीएम योगी ने कल्याण मंडपम का निरीक्षण किया, पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और प्रदर्शनी में जीडीए की परियोजनाओं का प्रेजेंटेशन भी देखा। उन्होंने नन्हें बच्चों को दुलारते हुए अन्नप्राशन भी कराया।

Related Articles

Back to top button