
राजस्थान के बाड़मेर जा रहे सीएम भजनलाल का काफिला अचानक रास्ते में रुक गया। सीएम की कार रुकते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया, लेकिन बाद में सब यह जानकर हैरान हो गए कि सीएम ने अपनी कार एक व्यक्ति को देखकर रुकवा दी। यह व्यक्ति और कोई नहीं सीएम भजनलाल का मित्र निकला, जो पुराने समय में उनके साथ रह चुका है। उनका यह मित्र सुभाष चंद्र छीपा बाड़मेर में सरकारी टीचर के रूप में कार्यरत है। इस दौरान सीएम ने सड़क किनारे अपने मित्र को देखकर अपनी कार रूकवा दी। उन्होंने सुभाष को अपने नजदीक बुलाकर आत्मीयता से उनके हाल-चाल पूछे। इधर, सीएम भजनलाल के इस व्यवहार को लेकर लोग काफी तारीफे कर रहे हैं।
कार का शीशा नीचे किया और सीएम ने इशारे से अपने पास बुलाया
दरअसल, सीएम भजनलाल राजस्थान दिवस को लेकर आयोजित होने कार्यक्रमों के तहत मंगलवार को बाड़मेर गए। इस दौरान उनका काफिला सड़क से गुजर रहा था, तभी अचानक उन्होंने अपनी कार रूकवा दी। काफिले में चल रहे अधिकारियों में भी सीएम की कार रुकने से हड़कंप मच गया। इस बीच सीएम ने अपनी कार का शीशा नीचे कर सामने खड़े एक व्यक्ति को अपनी तरफ बुलाया। इस पर सुरक्षाकर्मी चौकन्ने हो गए, लेकिन बाद में पता चला कि वह सुभाष चंद्र नाम का व्यक्ति सीएम भजनलाल का मित्र निकला। इस दौरान सीएम ने सुभाष से बड़ी आत्मीयता के साथ बातचीत की और उसके हाल-चाल पूछे।
मित्र ने बताया आरएसएस के कार्यक्रमों में हुई थी दोस्ती
सीएम से मुलाकात के बाद सुभाष चंद्र ने पत्रकारों को बताया कि सीएम ने उनसे बड़ी आत्मीयता के साथ हाल-चाल पूछे। उन्होंने बताया कि वह और सीएम भजनलाल शर्मा आरएएस के कार्यक्रमों में साथ रहा करते थे। उनकी कई बार मुलाकात हो चुकी है। सुभाष चंद्र बाड़मेर में सरकारी शिक्षक के रूप में कार्य करते हैं। इधर, जब सीएम ने रास्ते में सड़क उन्हें देखा, तो बुलाकर उनसे मुलाकात की। शिक्षक ने बताया कि सीएम बनने के बाद भी भजनलाल का व्यवहार बदला नहीं है, वह उन्हें अभी तक नहीं भूले हैं।