
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, सपा और बसपा की आपसी लड़ाई में कूद गए हैं. इसमें उन्होंने कांग्रेस को भी घेर लिया है. त्तर प्रदेश सरकार में उपमु्ख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता, केशव प्रसाद मौर्य, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की लड़ाई में कूद गए हैं. इसमें उन्होंने कांग्रेस को भी घेर लिया है.
दरअसल, गुरुवार, 17 अप्रैल को बसपा चीफ मायावती ने सपा को लेकर सोशल मीडिया साइट एक्स पर बयान दिया. इसके बाद सपा की ओर से पार्टी नेता आईपी सिंह ने प्रतिक्रिया दी. उधर, डिप्टी सीएम ने बसपा, सपा और कांग्रेस ,तीनों को घेरते हुए सियासी प्रतिक्रिया दी.
केशव ने लिखा कि- सपा, बसपा और कांग्रेस की तिकड़ी एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं. पहला सांपनाथ, दूसरा नागनाथ और तीसरा कालियानाग है. तीनों का काला अतीत दंगा, भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और जातिवाद,परिवारवाद से अटा पड़ा है. इन्होंने दलितों, पिछड़ों और ग़रीबों का शोषण करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी और इस हरकत में तीनों ने एक दूसरे को मात दी.
मायावती के बयान पर सपा ने दिया जवाब
बसपा चीफ के बयान पर सपा नेता आईपी सिंह ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा- मायावती जी सदैव भाजपा के पक्ष में रही हैं जब जब अवसर आया है भाजपा से लाभ लिया है आज भी अपरोक्ष रूप से भाजपा की मदद कर रही हैं. सपा उनके निशाने पर रहती है. कभी पीएम मोदी, अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ के बारे में भी दो चार शब्दों में आलोचना कर दिया करिये. बसपा का वोट बैंक BJP घसीट ले गयी उसपर मौन रहती हैं.