
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अंबाला शहर को कपड़ा मार्केट पार्किंग व बस स्टैंड सहित अन्य विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने सबसे पहले तीज उत्सव पर लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उनके साथ कैबिनेट मंत्री अनिल विज और महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री श्रुति चौधरी ने भी शिरकत की। सबसे पहले अभी अतिथियों को सम्मानित किया गया। तीज उत्सव पर कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।