
अंतरिक्ष की अनंत ऊंचाइयों को छूकर लौटे भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने आज अपनी मातृभूमि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कदम रखा, जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर भारत का परचम लहराने वाले इस गौरवशाली बेटे ने अपनी पत्नी कामना और बेटे किआश के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। यह शिष्टाचार भेंट मुख्यमंत्री के सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर हुई, जहां सीएम ने शुभांशु को उत्तर प्रदेश और पूरे देश का गौरव बताते हुए शुभकामनाएं दीं।
शुभांशु शुक्ला लखनऊ के मूल निवासी हैं। उन्होने हाल ही में NASA-ISRO के संयुक्त Axiom-4 मिशन में हिस्सा लिया था। इस मिशन के तहत वे 26 जून 2025 को फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से स्पेसएक्स ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट पर सवार होकर ISS पहुंचे थे। मिशन के दौरान उन्होंने लगभग 20 दिनों तक अंतरिक्ष में रहकर वैज्ञानिक प्रयोग किए, जिसमें भारत की ओर से विशेष रूप से तैयार किए गए अनुसंधान शामिल थे।
15 जुलाई को धरती पर लौटने के बाद 17 अगस्त को भारत पहुंचे शुभांशु का आज लखनऊ एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ। यहां उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, लखनऊ की मेयर सुषमा खरकवाल और सैकड़ों स्कूली बच्चे तिरंगे लहराते हुए उनका अभिनंदन करने पहुंचे। बच्चे एस्ट्रोनॉट की वेशभूषा में नजर आए, जो इस मौके को और भी यादगार बना रहा। एयरपोर्ट से निकलते ही शहर में ‘शुभांशु – नेशनल हीरो’ के पोस्टर लगे दिखे, और त्रिवेणी नगर इलाके में उत्सव जैसा माहौल था।
मुख्यमंत्री आवास पर हुई इस मुलाकात में शुभांशु ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि ISS पर पहुंचकर उन्हें लगा जैसे पूरा देश उनके साथ है। त्रिरंगा मेरे कंधे पर था, और मैं महसूस कर रहा था कि हर भारतीय की आकांक्षाएं मेरे साथ उड़ रही हैं। सीएम योगी ने इस उपलब्धि को साहस, समर्पण और विज्ञान के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक बताते हुए कहा, शुभांशु की सफलता से हर उत्तर प्रदेशी गौरवान्वित महसूस कर रहा है। यह न केवल भारत की वैज्ञानिक प्रगति का प्रमाण है, बल्कि युवाओं के लिए प्रेरणा भी। सीएम ने परिवार को भी बधाई दी और उनके योगदान की सराहना की। इस दौरान शुभांशु की पत्नी कामना और बेटे किआश भी मौजूद थे।
इससे पहले जून 2025 में जब शुभांशु ISS पर पहुंचे थे, उनके परिवार के सदस्यों मां आशा शुक्ला, पिता शंभु दयाल शुक्ला, बहन सुची मिश्रा और भतीजे वैश्विक मिश्रा ने भी सीएम योगी से मुलाकात की थी। उस समय सीएम ने परिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा था कि यह भारत के लिए ऐतिहासिक दिन है।