हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के खिलाफ हिमाचल प्रदेश के कसौली पुलिस थाना में 13 दिसंबर को दोपहर 1:40 पर केस दर्ज किया गया. हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और गायक रॉकी मित्तल पर रेप का आरोप लगा है. दोनों के खिलाफ हिमाचल प्रदेश के कसौली में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.
आरोप है कि 7 जुलाई 2023 को दोनों ने एक होटल में पीड़िता को जबरन शराब पिलाई, छेड़खानी की और डरा-धमकाकर रेप किया. रॉकी मित्तल (जय भगवान ) पर अभिनेत्री बनाने का झांसा देने का आरोप है. वहीं बड़ौली पर सरकारी नौकरी दिलवाने का झांसा देने का आरोप लगा है.
एफआईआर में क्या है?
एफआईआर के मुताबिक, सोलन के कसौली में स्थित एक होटल में पीड़िता रुकी थी. उसने शिकायत में कहा, ”करीब 5 बजे शाम होटल में पहुंचे. उस शाम 7 बजे करीब घूम रहे थे. वहीं पर हमें दो व्यक्ति मिलें जो वही रूके हुये थे. इसी दौरान उनसे बातचीत शुरू हो गयी. जिनमें से एक मोहनलाल बडौली जोकि अपने आपको राजनेता बता रहा था. दूसरा रॉकी मित्तल उर्फ जय भगवान ने अपने आपको सिंगर बताया. बात करते-करते वो हमें अपने कमरे में ले गये बोले कि बैठ कर बात करते हैं. जय भगवान ने बोला कि वो मुझे अपनी एलबम में अभिनेत्री का रोल देगा. और मोहन लाल बडौली ने मुझे बोला कि तुम्हें सरकारी नौकरी दिलवा दूंगा. मेरी बहुत ऊपर पहुंच है और हमारी तारीफ करने लगे.”
पीड़िता ने शिकायत में कहा, ”मेरी अश्लील फोटो व वीडियो भी बना ली. उन्होंने हमें धमकी दी तुम्हें गायब करवा दूंगा. कहीं तुम्हारा पता नहीं चलेगा, अगर तुमने यह बात कमरे से बाहर किसी को बतायी या पुलिस को कुछ भी बताया.”
पीड़िता ने कहा, ”उसने हमें डरा धमकाकर कमरे से बाहर कर दिया. हम ये घटना डर व शर्म के मारे किसी को भी नहीं बता पाए. करीब दो महीने पहले उन्होंने हमें फिर से डरा कर पंचकुला बुलाया, जहां हमारे खिलाफ झूठा केस करने की कोशिश की. हमें फसाने की कोशिश की.”