सुप्रीम कोर्ट पहुंचे रणवीर अलहबादिया, देशभर में दर्ज FIR को एकसाथ जोड़ने के लिए लगाई गुहार

मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने रणवीर अलहबादिया से कहा कि वह रजिस्ट्री के पास जाकर मामले को सुनवाई के लिए लगाने अनुरोध करें. यूट्यूबर रणवीर अलहबादिया ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और देशभर में उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को एक साथ जोड़ने की मांग की. रणवीर अलहबादिया की तरफ से एडवोकेट अभिनव चंद्रचूड़ ने मामला चीफ जस्टिस संजीव खन्ना के सामने रखा. चीफ जस्टिस ने उनसे कहा कि वह रजिस्ट्री के पास जाकर मामले को सुनवाई के लिए लगाने का अनुरोध करें.

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो के एक एपिसोड में रणवीर अलहबादिया पहुंचे थे. शो के दौरान उनकी कुछ टिप्पणियों को लेकर लोगों ने नाराजगी जताई है. देश में अलग-अलग जगह उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई हैं. एफआईआर में उनकी टिप्पणी को लेकर घोर नाराजगी जताई गई और कहा गया कि शो में अश्लील कॉमेडी की गई. रणवीर के अलावा शो में यूट्यूबर समय रैना, अप्रूवा मखीजा, आशीष चचलानी भी थे, इन लोगों और शो के प्रोड्यूर्स के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हुई हैं.

Related Articles

Back to top button