
दिल्ली में बाहर से आने वाले गाड़ियों को लेकर अब सख्ती बरती जाएगी. बुधवार को दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने पलूशन से निपटने के लिए सरकार की योजनाओं का एक खाका पेश किया. उन्होंने बताया कि अब पलूशन से निपटने के लिए दिल्ली सरकार दूसरे राज्यों से आ रही गाड़ियों को प्रदूषण नियंत्रण (PUC) प्रमाणपत्र जारी करने की नीति पेश करेगी
ऐसे करेंगे प्रदूषण को कंट्रोल
दिल्ली सरकार ने यह फैसला तब किया जब CAG की ‘दिल्ली में वाहनों से होने वाले पलूशन’ शीर्षक रिपोर्ट आया. इस रिपोर्ट में CAG ने दिल्ली के प्रदूषण नियंत्रण तंत्र में खामियों को सामने रखा है. इतना ही नहीं सीएमं ने दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार की भी घोषणा की है. इसमें बताया गया कि 2026 तक दिल्ली में लगभग 48 हजार चार्जिंग पॉइंट होंगे. इसमें 18000 सरकार संचालित और 30,000 अर्ध-निजी चार्जिंग पॉइंट बनाए जाएंगे. इसके अलावा प्रदूषण को ट्रेक करने के लिए प्रवर्तन में सुधार के लिए 6 नए वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्र स्थापित किए जाएंगे
लोगों को मिल सकेगी स्वच्छ हवा
वहीं सीएम रेखा गुप्ता ने इलेक्ट्रॉनिक कचरे की प्रोसेसिंग के लिए एक नया इको-पार्क स्थापित करने का भी खुलासा किया है. इसका काम होगा ई-कचरे के अनुचित निपटान से होने वाले प्रदूषण को रोकना. सीएम ने आगे कहा कि इस कदम से दिल्ली में प्रदूषण से निपटा जा सकता है. ऐसा करने से हम लोगो को स्वच्छ हवा प्रदान कर सकेंगे. इतना ही रेखा गुप्ता ने कहा कि नए उपायों का मकसद कमियों को दूर करना है. यह कमद दिल्ली में प्रदूषण क रोकने में काफी मदद करेगा



