
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और सपा पर बाबा साहब के योगदान को अनदेखा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने उन्हें भारत रत्न देने और स्मारक बनाने से रोका. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज आगरा में बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर 30वें तीन दिवसीय भीमनगरी महोत्सव का भव्य शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने बाबा साहब की विचारधारा, सामाजिक न्याय और संविधान की गरिमा पर विस्तार से चर्चा की, वहीं विपक्षी दलों पर तीखा हमला भी बोला.
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि बाबा साहब ने हमेशा अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने और वंचितों को अधिकार दिलाने की बात की. इसी प्रेरणा से प्रदेश सरकार कार्य कर रही है. उन्होंने कहा, “अन्याय चाहे बांग्लादेश में हो या पाकिस्तान में, हमें एकजुट होकर आवाज उठानी होगी. बाबा साहब का मिशन हर गरीब और दलित को न्याय दिलाना रहा है.”
पश्चिम बंगाल हिंसा और विपक्ष पर हमला
सीएम योगी ने पश्चिम बंगाल की हिंसा को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर सवाल उठाए और कहा कि वहां दलित और गरीब हिंदू दंगों का शिकार हो रहे हैं, लेकिन कांग्रेस और सपा खामोश हैं. ममता बनर्जी को दंगाई शांतिदूत नजर आ रहे हैं, जबकि सख्त कार्रवाई की जरूरत है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और सपा पर बाबा साहब के योगदान को अनदेखा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने उन्हें भारत रत्न देने और स्मारक बनाने से रोका. आपातकाल के दौरान संविधान की प्रस्तावना से छेड़छाड़ कर संविधान का गला घोंटा गया. वहीं सपा ने बाबा साहब के नाम से जुड़े संस्थानों के नाम बदलकर उनका अपमान किया.
पंच तीर्थों का जिक्र किया
सीएम योगी ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बाबा साहब के पंच तीर्थों—महू, नागपुर, मुंबई, लंदन और दिल्ली को भव्य स्मारकों में बदला गया है. लखनऊ में बाबा साहब के दर्शन पर शोध संस्थान की स्थापना भी की जा रही है, जहाँ अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्रों के लिए छात्रावास व स्कॉलरशिप की व्यवस्था होगी.
सीएम योगी ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को दलित हिंदुओं, बौद्धों और सिखों के लिए सुरक्षा देने वाला कानून बताया. उन्होंने कहा, “यह कानून उन लोगों को नागरिकता देता है जिन्हें अपने देशों में धार्मिक उत्पीड़न झेलना पड़ा. कांग्रेस और सपा ने इसका विरोध कर वंचितों के खिलाफ खड़ा होने का काम किया.”