सीएम योगी की संतों से अपील, मोबाइल का उपयोग कर दें कम; इस पर जो दिखता है, वो जरूरी नहीं सच हो…

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा आ चुके हैं। वे सीधे राजामंडी स्थित नाथ संप्रदाय के श्री दरियानाथ मंदिर में आयोजित शंखढाल कार्यक्रम और धर्मसभा में पहुंचे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा आ चुके हैं। वे सीधे राजामंडी स्थित नाथ संप्रदाय के श्री दरियानाथ मंदिर में आयोजित शंखढाल कार्यक्रम और धर्मसभा में पहुंचे। सीएम योगी आदित्यनाथ संप्रदाय के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोरक्ष पीठाधीश्वर के रूप में इन कार्यक्रम में शामिल हुए। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सनातन सुरक्षित रहेगा तो ही देश सुरक्षित रहेगा। उन्होंने साधु संतों से अपील की है कि आप किसी भी पंथ और संप्रदाय से जुड़े हुए हों, लेकिन राष्ट्र और समाज निर्माण के लिए ही कार्य करना चाहिए। उन्होंने साधु संतों से मोबाइल का उपयोग कम करने की भी सीख दी। कहा कि मोबाइल पर जो आपको दिखता है या सुनते हैं, वह जरूरी नहीं सच हो। ऐसे में साधु संतों को साधना में लीन होकर के समाज को एक करने के लिए कार्य करना चाहिए।

पूरी दुनिया में बजा डंका
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर बनने और प्रयागराज में  महाकुंभ के आयोजन से पूरी दुनिया में सनातन का डंका बजा है। प्रधानमंत्री के प्रयासों से देश सोने की चिड़िया बनने की ओर अग्रसर है। मुख्यमंत्री ने दरियानाथ मंदिर में धर्मसभा और संखाढाल कार्यक्रम में 22 मिनट तक संबोधित किया।

संतों की साधना की सिद्धि
सीएम योगी ने संतों की साधना की सिद्धि है। उनके संकल्पों का मूर्तरूप है। महाकुंभ के अवस पर पूरे देश और दुनिया ने देखा है। 45 दिनों में 66 करोड़ों से अधिक संत और श्रद्धालुजन प्रयागराज आए। इतना बड़ा समागम दुनिया के अंदर कहीं नहीं हुआ। ये ताकत सिर्फ सनातन धर्म में ही है। उसी सनातन धर्म को मजबूत करने के लिए। भारत की संयुक्त परंपरा के प्रमुख पंत के रूप में नाथपंती का महत्वपूर्ण स्थान है। 

हर बाधाओं को किया दूर
सीएम योगी ने कहा कि इन संतों और योगेश्वरों का ही प्रताप है कि जो एक संकल्प ले लिया, वो सिद्ध होकर रहेगा। चाहे वो कुंभ हो या फिर अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण का कार्य हो। संकल्प की पूर्ती का प्रकल्प समाज की एकता का भाव, वो जो संतों ने रामभक्तों के मन में पैदा किया, उसने उत्तर से दक्षिण तक और पूर्व से पश्चिम तक सभी बाधाओं को दूर कर दिया। 

Related Articles

Back to top button