सीएम भजनलाल शर्मा आज लेंगे अहम बैठक, लंबित बजट घोषणाओं की करेंगे समीक्षा

बजट घोषणाओं का कितना काम पूरा हुआ और कितना काम अभी अधूरा है। अधिकारी क्या कर रहे है। इसे लेकर सीएम भजनलाल शर्मा आज आज वित्तीय वर्ष 2024-25 की लंबित बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक करने जा रहे हैं। दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री आवास पर समीक्षा बैठक होगी। इस दौरान सभी विभागों के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक का उद्देश्य राज्य सरकार द्वारा किए गए बजट वादों की प्रगति की समीक्षा करना और आगामी योजनाओं की दिशा तय करना है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पिछली बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विकास कार्यों और बजट घोषणाओं की समीक्षा की थी। उन्होंने सभी जिला कलेक्टरों और संबंधित विभागों को निर्देश दिए थे कि गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल, बिजली और अन्य आवश्यक सुविधाओं को लेकर पूरी तैयारी रखें। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा था कि जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए हर जिले में कंटीन्जेंसी प्लान तैयार रहना चाहिए।

आज की बैठक में इन सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होने की संभावना है। खासकर जल संकट, बिजली आपूर्ति और गर्मी के मौसम में होने वाली संभावित समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री अधिकारियों से रिपोर्ट लेंगे। बजट में घोषित योजनाओं का सही क्रियान्वयन हो रहा है या नहीं। इसके बारे में जानकारी लेंगे।

इसके अलावा भूखंड आवंटन, जनहित से जुड़ी योजनाएं, अधूरी परियोजनाएं और अन्य लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की जाएगी। मुख्यमंत्री अधिकारियों से फील्ड लेवल पर हो रही गतिविधियों की जानकारी लेंगे और दिशा-निर्देश देंगे।

Related Articles

Back to top button