
सीएम ने कहा कि जैसे विधायक मुन्ना सिंह चौहान को विधानसभा भेज कर लोगों ने विकासनगर में पुराना मिथक तोड़ा था। ऐसे ही भाजपा प्रत्याशियों को भी जीत का आशीर्वाद देना है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सेलाकुई में आयोजित जनसभा में कहा, चुनाव आचार संहिता के कारण वह घोषणा नहीं करेंगे, लेकिन क्षेत्र के विकास के लिए वह लगातार प्रयासरत हैं। कहा, यहां कूड़ाघर प्रमुख समस्या है, जिसका हल निकाला जाएगा। कहा, देश और प्रदेश में दो इंजन काम कर रहे हैं, अब निकाय का तीसरा इंजन भी इसमें जोड़ दीजिए। हरबर्टपुर में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा, जैसे विधायक मुन्ना सिंह चौहान को विधानसभा भेज कर लोगों ने विकासनगर में पुराना मिथक तोड़ा था।
ऐसे ही भाजपा प्रत्याशियों को भी जीत का आशीर्वाद देना है। सोमवार को सेलाकुई के मुख्य बाजार स्थित दुर्गा कॉम्प्लेक्स में सीएम ने भाजपा के नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी भगत सिंह राठौर के समर्थन में जनसभा की। कहा, कांग्रेस ने सदैव तुष्टीकरण की राजनीति की है। क्षेत्र की कुछ चुनौतियां और समस्याएं हैं। वह उन्हें भली भांति समझते हैं।
कहा, लंबे समय से कूड़ाघर की समस्या बनी हुई है। वह समस्या को हल करना चाहते हैं। उसके लिए रास्ता भी निकालेंगे। कहा, वह और विधायक सहदेव सिंह पुंडीर मिलकर प्रयास कर रहे थे। क्षेत्र में अच्छा खेल मैदान भी होना चाहिए। भविष्य में इसके लिए व्यवस्था की जाएगी।
कहा, चुनाव के कारण आचार संहिता लगी है, इसलिए वह घोषणा नहीं, बल्कि क्षेत्र के विकास के लिए प्रयास करेंगे। कहा, विधायक सहदेव सिंह पुंडीर के बाद अब आपको भगत को भी जिताना है। उसके बाद सीएम ने हरबर्टपुर चौक के पास भाजपा की पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी नीरू देवी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया।
कहा, विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने सरकारी के कामों को आगे बढ़ाया। हर चुनाव में भाजपा को जिताया। विधायक ने आपसे किए सभी वादे पूरे किए। कहा, पालिकाध्यक्ष पद पर नीरू देवी को आशीर्वाद देना है। कहा, भाजपा ने उत्तराखंड में सबसे पहले यूसीसी कानून को लागू कर बाबा भीमराव आंबेडकर के सपने का पूरा किया।
कहा, सरकार ने प्रदेश में दंगा रोधी कानून लागू किया। सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले दंगाइयों से अब पाई-पाई वसूल की जाएगी। कहा, सतत विकास में देश में उत्तराखंड नंबर एक पर रहा। हमने प्रदेश में 33 फीसदी राजस्व को बढ़ाया। पेपर लीक मामले में दोषियों को जेल भेजा और एक मजबूत नकल विरोध कानून भी बनाया।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष मीता सिंह, चुनाव प्रभारी रविंद्र वाल्मीकि, लक्ष्मी अग्रवाल, मंजू नेगी, वीरता गुरुंग, चुनाव प्रभारी विनोद सुयाल, विनोद कश्यप, राहुल शर्मा, संतोष रावत, दिनेश कौशिक, आकाश मुलतानी, संजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Ham and cheese, usually mantecoso, which is similar to farmer cheese. An effective ornithopter must have wings capable of generating both thrust, the force that propels the craft forward, and lift, the force perpendicular to the direction of flight that keeps the craft airborne. I think anyone browsing HN knows the opinion of the average HN user on scrolljacking. Bumming is also the action done when you are performing a Gabri Approved action or sport.