
भाजपा प्रदेश कार्यालय पंच कमल में कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम सुनने के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सीईटी परीक्षा को हरियाणा ने पर्व के रूप में मनाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी कार्य हो उसमें चैलेंज होता है, लेकिन जब उस कार्य को टीम रूप में किया जाता है तो चैलेंज आराम से पूरा हो जाता है। परीक्षार्थियों को कोई परेशानी न आए इसका पूरा ध्यान रखा गया। यातायात से लेकर हर तरह की व्यवस्थाएं सरकार ने परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराईं। उन्होंने कहा कि बिना दबाव और खुशनुमा माहौल में युवाओं ने सीईटी की परीक्षा दी है। सैनी ने कहा कि पुलिस, रोडवेज, प्रशासन के कर्मचारियों और अधिकारियों ने तन्मयता और निष्ठा से कार्य किया है।