
CM भजनलाल शर्मा आज सवाई माधोपुर दौरे पर रहे. जहां उन्होंने जनसुनवाई कार्यक्रम में शिरकत की. इसके पश्चात जिले में हुई अतिवृष्टि प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज सवाई माधोपुर दौरे पर रहे. जहां उन्होंने जनसुनवाई कार्यक्रम में शिरकत की. इसके पश्चात जिले में हुई अतिवृष्टि प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हेलीकॉप्टर से मुख्यालय स्थित चकचैनपुरा हवाई पट्टी पर पहुंचे
जहां पहुंचते ही जिला प्रभारी मंत्री गौतम कुमार दक, खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने मुख्यमंत्री की अगवानी की. मुख्यमंत्री के साथ जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार भी मौजूद रहे
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जनसुनवाई स्थल पर दूर दराज से आए समस्या ग्रस्त लोगों के खुद ज्ञापन लिए और अधिकारियों को आदेशित करते हुए कहा कि सभी समस्याओं का शीघ्र निदान किया जाए. इसके बाद जनसुनवाई स्थल पर आयोजित सभा में मुख्यमंत्री ने शिरकत की
इस अवसर पर आपदा प्रबंधन एवं कृषि मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में अमरूदों की बंपर पैदावार होती है. ऐसे में मुख्यमंत्री जी से उन्होंने आग्रह किया है कि जिले में अमरूदों की फ़्रूड प्रोसेसिंग इकाई स्थापित की जाए
इसके साथ ही डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने संबोधित करते हुए कहा कि ईआरसीपी योजना के तहत पूर्व में इसी जिले के लोग योजना को लागू करने की मांग कर रहे थे और जब योजना को केंद्र सरकार ने हरी झंडी प्रदान की. उसके बाद जब सवाई माधोपुर जिले में ही ईआरसीपी के तहत बांध बनना प्रस्तावित हुआ है
तब यहां के ही कुछ लोग षडयंत्र पूर्वक लोगों को गुमराह करके ईआरसीपी बांध का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ईआरसीपी बांध के तहत महज 7 और 8 गांव ही विस्थापित होंगे. जिन्हें पूरा पैकेज प्रदान किया जाएगा और व्यवस्थित रूप से विस्थापित किया जाएगा
डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने सूरवाल बांध के पानी के ओवर फ्लो होकर कई गांव में हो रहे नुकसान के मामले पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मंच पर ही अनुरोध किया कि सूरवाल बांध के ओवर फ्लो का पानी बनास नदी में मिला दिया जाए, ताकि किसी भी गांव को कोई नुकसान नहीं झेलना पड़े
इस पर मुख्यमंत्री ने अपनी सहमति भी प्रदान की. इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पानी हम सब की जरूरत है. आज कई लोग जो पानी के कारण हाहाकार मचा रहे हैं. यही पानी हमको लाभ भी प्रदान करने वाला है. सवाई माधोपुर जिले में ईआरसीपी का बहुत बड़ा बांध बनने जा रहा है
मुख्यमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि किसी के बहकावे में नहीं आए और बांध को बनाए जाने में अपना पूरा सहयोग प्रदान करें. इलाके में बांध बनने से समूचे इलाका सरसब्ज होगा और चारों ओर खुशहाली आएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि अतिवृष्टि में कई लोगों का नुकसान हुआ है
कई लोगों के मवेशी बह गए, किसानों को नुकसान हुआ है, कई पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई, रास्ते टूट गए, लेकिन इन सब की भरपाई सरकार करने वाली है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने सभी कलेक्टर को आदेशित कर दिया है
वह अपने-अपने इलाकों में अतिवृष्टि से हुए नुकसान की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे और नुकसान की भरपाई हर हाल में सरकार करेगी. मुख्यमंत्री ने प्रदेश के बेरोजगार वर्ग के लिए घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही प्रदेश में बहुत जल्द सरकारी नियुक्तियां की जाएगी, जिससे बड़ी तादाद में युवाओं को रोजगार मिलेगा