
उत्तर पूर्वी दिल्ली के श्याम लाल कॉलेज में सोमवार को 61वें वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस दौरान मुख्यंमत्री रेखा गुप्ता भी यहां पहुंचीं। उनके साथ उत्तर पूर्वी दिल्ली से भाजपा के सांसद मनोज तिवारी भी दिखे।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता आज श्याम लाल कॉलेज के 61वें वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में शामिल हुईं। समारोह के बाद उन्होंने बातचीत करते हुए कहा कि बड़े सौभाग्य की बात है, दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ते हुए श्याम लाल कॉलेज में मेरा अनेक बार आना हुआ।
आगे कहा कि आज जब मैं दिल्ली मुख्यमंत्री के रूप में यहां आई हूं तो मेरा दिल यही कहता है कि मैं दिल्ली के लिए वो बेहतर काम कर दूं कि आने वाले पीढ़ी को सुविधाएं मिले। इस क्षेत्र को अच्छे सभागार की जरूरत है और हम इस दिशा में जरूर काम करेंगे।