विराट को अनुशासन का एबीसीडी तक नहीं पता, इरफान पठान ने कोहली को जमकर लताड़ा; जानें क्या कुछ कहा

विराट कोहली की हरकत पर हैरान...इरफान पठान ने लगाई झाड़, अगर हमारे किसी 19  साल के खिलाड़ी के साथ ऐसा होता तो... - News18 हिंदी

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के चार टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. लेकिन विराट कोहली कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं. अब कोहली की बल्लेबाजी पर काफी गंभीर सवाल उठ रहे हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. जिसमें चार टेस्ट मैचों के बाद ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है. अब इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 सीरीज में दोनों के बीच आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी से 7 जनवरी तक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है. भारत के लिए यह टेस्ट सीरीज काफी अहम है. लेकिन पूरी सीरीज में विराट कोहली की फॉर्म चिंता का विषय बनी रही है, जिसकी काफी आलोचना हो रही है. कोहली की इस खराब फॉर्म पर इरफान पठान ने अपना कड़ा रुख सामने रखा है.

इरफान पठान ने बल्लेबाजी में सुधार पर उठाए सवाल

विराट कोहली की बल्लेबाजी और उनकी ऑफ-स्टंप के बाहर की गेंदों पर खेली गए गलत शॉट्स को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान पठान ने कहा कि कोहली की यह कमजोरी पुरानी है, लेकिन अब भी वह इसे सुधार नहीं पाए हैं. उन्होंने कहा, “विराट कोहली का यह शॉट पहली बार नहीं है. वह ऑफ-स्टंप के बाहर ड्राइव खेलने का प्रलोभन छोड़ नहीं पा रहे हैं.”

अनुशासन को लेकर बड़ा सवाल

इरफान पठान ने विराट कोहली की ऑफ-फील्ड अनुशासन और कड़ी मेहनत की तारीफ करते हुए पूछा कि वही अनुशासन उनकी बल्लेबाजी में क्यों नहीं नजर आता.  इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि इतने वरिष्ठ खिलाड़ी होने और अपनी डेली रूटीन में इतने अनुशासित होने के बावजूद, वह अभी भी इसे मैदान में लागू करने में सक्षम नहीं हैं. इरफान ने कहा, “हम सभी उनके अनुशासन की बात करते हैं, लेकिन वह मैदान पर इसे क्यों नहीं ला पा रहे?”

Related Articles

Back to top button