रिटेल के बाद अब थोक महंगाई दर में भी गिरावट, जनवरी में घटकर 2.31 परसेंट

रिटेल महंगाई दर के जनवरी में 5 महीने के निचले स्तर पर फिसलने के बाद अब थोक महंगाई दर में भी गिरावट आई है. यह दिसंबर में 2.37 के मुकाबले जनवरी में 2.31 परसेंट हो गई है. रिटेल महंगाई  (Retail Inflation Rate) के कम होने के बाद अब महंगाई के मोर्चे पर एक और राहत देने वाली खबर सामने आई है. शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, भारत की थोक खाद्य महंगाई दर सालाना आधार पर घटकर 2.31 परसेंट हो गई है, जबकि दिसंबर में यह 2.37 परसेंट थी. जनवरी में प्राथमिक वस्तुओं की महंगाई दिसंबर में 6.02 परसेंट से घटकर जनवरी में 4.69 परसेंट तक पहुंच गई है. इसी तरह से ईंधन और बिजली की थोक कीमतों में भी गिरावट आई है, जो दिसंबर में 3.79 परसेंट के मुकाबले जनवरी में 2.78 परसेंट हो गई है. इस बीच, मैन्युफैक्चरड वस्तुओं की कीमतों में दिसंबर में 2.14 परसेंट के मुकाबले पिछले महीने 2.51 परसेंट तक की वृद्धि हुई. जबकि थोक खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर दिसंबर में 8.89 परसेंट से घटकर पिछले महीने 7.47 परसेंट हो गई. 

ये चीजें हुईं सस्ती

  • रोजाना जरूरत में आने वाले सामानों की महंगाई 6.02 परसेंट से घटकर 4.69 परसेंट हो गई. 
  • खाने-पीने की चीजों की महंगाई 8.89परसेंट से घटकर 7.47 परसेंट हो गई. 
  • सब्जियों की महंगाई 28.65 परसेंट से घटकर 8.35 परसेंट हो गई है. 
  • ईंधन और इलेक्ट्रिसिटी की थोक महंगाई दर -3.79 परसेंट से बढ़कर -2.78 परसेंट रही
  • मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्ट्स की थोक महंगाई दर 2.14 परसेंट से बढ़कर 2.51 परसेंट रही. 
  • ये चीजें हुईं महंगी
  • अनाज की थोक महंगाई 6.82 परसेंट से बढ़कर 7.33 परसेंट हो गई है. 
  • दालों की थोक महंगाई 5.02 परसेंट से बढ़कर 5.08 परसेंट हो गई है. 
  • दूध की थोक महंगाई 2.26 परसेंट से बढ़कर 2.69 परसेंट हो गई है. 

Related Articles

Back to top button