राज्यपाल की पुस्तक के तेलगू संस्करण का हुआ हैदराबाद में विमोचन

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के जीवन पर आधारित पुस्तक प्रजला कथा ना आत्मकथा के तेलुगु संस्करण का विमोचन रविवार को हैदराबाद के शिल्पकला वैदिका में हुआ। राज्यपाल ने अपने संबोधन में आशा व्यक्त की कि यह पुस्तक तेलुगु भाषी पाठकों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी और उनके जीवन के मूल्यों को व्यापक रूप से प्रसारित करेगी।
कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि थे। इस पुस्तक के हिंदी संस्करण का विमोचन 9 मई को दिल्ली में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया था। इस अवसर पर पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी, तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णुदेव वर्मा, आंध्र प्रदेश के राज्यपाल न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) एस अब्दुल नजीर, ओडिशा के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति, त्रिपुरा के राज्यपाल एन इंद्रसेन रेड्डी, केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी, भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) एन.वी. रमना, भारी उद्योग एवं इस्पात राज्य मंत्री भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा, तेलंगाना विधान परिषद के अध्यक्ष गुट्टा सुखेंदर रेड्डी, तेलंगाना विधानसभा के अध्यक्ष गद्दाम प्रसाद कुमार, आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सत्य कुमार यादव, सांसद व भाजपा ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष डॉ के लक्ष्मण, वरिष्ठ पत्रकार रामचंद्र मूर्ति, अलाई ब्लाई फाउंडेशन की अध्यक्ष बंडारू विजया लक्ष्मी, लेडी गवर्नर बंडारू वसंता सहित अनेक प्रख्यात हस्तियां उपस्थित रहीं।

Related Articles

Back to top button