राजस्थान विधानसभा में हंगामे के बाद कांग्रेस का वॉकआउट, स्पीकर बोले- ‘ये तानाशाही है, दबाव में नहीं आऊंगा’

राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र का आज चौथा दिन है. सदन की कार्यवाही 11 बजे शुरू हो गई है. विपक्ष की मांगों पर बनी सहमति के अनुसार, गुरुवार को नए जिले रद्द करने के मुद्दे पर आधा घंटे की विशेष चर्चा हो रही. यह चर्चा शून्य काल के दौरान स्थगन प्रस्ताव के जरिए होगी, जिसमें कांग्रेस के दो विधायकों (सुरेश मोदी और रामकेश मीणा) को अपनी बात रखने का अवसर मिलेगा. इस दौरान भजनलाल सरकार की तरफ से कोई एक मंत्री को सदन में जवाब देना होगा. 

मुख्यमंत्री के विभागों से जुड़े सवाल-जवाब

इससे पहले प्रश्नकाल की कार्यवाही की कार्यवाही हुई. तारांकित सवालों की लिस्ट में आज 24 प्रश्न हैं. वहीं अतारांकित प्रश्नों की सूची में 25 सवाल हैं. ये सभी सवाल मुख्यमंत्री से जुड़े विभागों वित्त, संसदीय कार्य विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, पशुपालन एवं डेयरी वन विभाग से संबंधित होंगे, जिनके जवाब राजस्थान सरकार की तरफ से सदन में रखे जाएंगे. इसके अलावा आज सदन के पटल पर राजस्व विभाग की 6 अधिसूचनाएं रखी जाएंगी. 

सदन में पेश होगी विवि की एनुअल रिपोर्ट

इसके साथ ही महाराजा गंगा सिंह विवि बीकानेर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विवि सीकर, राष्ट्रीय विधि विवि जोधपुर, डॉ भीमराव अंबेडकर विधि विवि जयपुर, एमबीएम विवि जोधपुर, राज ऋषि भर्तृहरि मत्स्य विवि अलवर, कोटा विश्वविद्यालय, मोहनलाल सुखाड़िया विवि उदयपुर, एमडीएस यूनिवर्सिटी अजमेर, गोविंद गुरु जनजातीय विवि बांसवाड़ा और विश्वकर्मा कौशल विवि की एनुअल रिपोर्ट भी मेज पर रखी जाएगी.

जोगाराम पेश करेंगे वार्षिक रिपोर्ट और लेखे

आज सदन में जोधपुर पाली मारवाड़ औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण का प्रशासनिक प्रतिवेदन, खुशखेडा भिवाड़ी नीमराना विनिधान क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण का प्रशासनिक प्रतिवेदन, आरपीएससी का 74वां वार्षिक प्रतिवेदन, आरपीएससी के विभिन्न सेवाओं में संशोधन के प्रस्ताव का मामला, आरपीएससी की सलाह से असहमति के कारणों का विवरण, राजस्थान जल विकास निगम का वार्षिक प्रतिवेदन, राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग का वार्षिक रिपोर्ट, हाउसिंग बोर्ड का वार्षिक प्रतिवेदन एवं लेखें, JDA जोधपुर का वार्षिक प्रतिवेदन एवं लेखें, अजमेर विकास प्राधिकरण का वार्षिक प्रतिवेदन एवं लेखें भी संसदीय कार्य मंत्री सदन के पटल पर रखेंगे.

Related Articles

Back to top button