योगी सरकार ने इस साल की छप्परफाड़ कमाई, पिछले साल के मुकाबले इतने करोड़ बढ़ा राजस्व

उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के दिसंबर महीने में जमकर कमाई की है जो पिछले साल के मुकाबले कहीं ज्यादा है. सरकार ने जीएसटी से लेकर आबकारी और परिवहन से खूब राजस्व प्राप्त किया.

उत्तर प्रदेश सरकार ने बीते दिसंबर में जमकर कमाई की है. पिछले साल के मुकाबले राज्य सरकार के रेवेन्यू में इस बार जबर्दस्त इजाफा हुआ है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दिसंबर में सरकारी खजाने में 17,605.32 करोड़ रुपये आए जो पिछले साल की तुलना में कहीं ज्यादा है. सरकार की कमाई बढ़ने से विकास कार्यों पर और ज्यादा ध्यान दिया जा सकेगा, जिससे लोगों को फायदा होगा. 

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि राज्य सरकार को मिले रेवेन्यू के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पिछले साल 2023-24 वित्तीय वर्ष में दिसंबर  महीने में सरकार को 16628.18 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी, जबकि इस बार 2024-25 वित्तीय वर्ष में दिसंबर महीने में सरकार को 17,605.32 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिला. जो पिछले साल के मुकाबले 977.14 करोड़ रुपये ज्यादा का राजस्व मिला है. 

यूपी सरकार ने इस साल की जमकर कमाई
– वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी के तहत 2024 के दिसंबर में सरकार को 6342.68 करोड़ रुपये मिले, जबकि पिछले साल 2023 के दिसंबर में जीएसटी के तहत 6239.81 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. 

– वैट की बात करें तो यूपी सरकार को 2023 में वैट से 2861.37 करोड़ रुपये मिले थे जो 2024 दिसंबर में वैट के तहत मिला राजस्व बढ़कर 3105.91 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. 

– आबकारी मद में भी सरकार ने जमकर कमाई की. 2023 दिसंबर में सरकार ने आबकारी मद से 3776.32 करोड़ रुपये कमाए थे जो 2024 दिसंबर में बढ़कर 4141.76 करोड़ रुपये रहा. 
2023 

– स्टाप और निबंधन से सरकार ने 2024 दिसंबर में 2784.94 करोड़ रुपये मिले जो साल 2023 दिसंबर में 2445.51 रहा था. 

– परिवहन से सरकार को साल 2024 में 805.84 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी, हालांकि पिछले साल परिवहन से सरकार ने ज्यादा पैसे कमाए थे. 2023 दिसंबर में सरकार ने परिवहन से 910.05 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया था. 

– भूतत्व और खनिकर्म के तहत सरकार को दिसंबर 2024 में 424.18 करोड़ रुपये का राजस्व मिला जो दिसंबर 2023 में 395.12 करोड़ रुपये था. 

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि राज्य कर के अंतर्गत जीएसटी और वैट से सरकार ने दिसंबर 2024 तक 84030.61 करोड़ रुपये की कमाई की. जो निर्धारित लक्ष्य का 53.50 फ़ीसद था. आबकारी मद में 34545.03 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया जो लक्ष्य का 59.20 फीसद था. स्टाप में 22772.05 करोड़ का राजस्व और परिवहन में 8335.57 करोड़ का राजस्व प्राप्त किया. 

Related Articles

Back to top button